LoC के पास गश्त कर रहे भारतीय सैनिकों पर पाकिस्तानी क्षेत्र से की गई फायरिंग, मिला मुंहतोड़ जवाब

Jammu-Kashmir

Jammu-Kashmir

Share

Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा एलओसी के पास गश्त कर रहे भारतीय सैनिकों पर पाकिस्तानी क्षेत्र से फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए स्थिति को कंट्रोल किया।

राजौरी जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा एलओसी के पास गश्त के दौरान भारतीय सैनिकों पर पाकिस्तानी क्षेत्र से फायरिंग की गई। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार भारतीय जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की जिससे हमलावर पीछे हट गए। हालांकि इस घटना में किसी भी तरह की हानि होने की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन सेना को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

स्थिति कंट्रोल में कर लिया

वहीं सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग पाकिस्तानी चौकी तातिक-Iऔर जबरान Fwd(GF-9838)से की गई। उस समय भारतीय सैनिक अपनी पोस्ट के पास गश्त कर रहे थे। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे स्थिति कंट्रोल में कर लिया गया।

तुरंत नाकाम किया जा सके

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने दावा किया कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पार करीब 80 से 100 आतंकियों को लॉन्च पैड पर तैयार रखा है ताकि गर्मियों के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले किए जा सकें। सेना और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी घुसपैठ की कोशिश को तुरंत नाकाम किया जा सके।

पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी

बता दे कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में अखनूर में पूर्व सैनिकों की रैली में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी। राजनाथ सिंह ने कहा था कि अगर पाकिस्तान ने पीओके में आतंकी शिविरों और लॉन्च पैड्स को खत्म नहीं किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। रक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि भारतीय सेना हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और देश की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए ये भरोसा दिलाया कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।

यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव में जनता ने 48 सीटों पर विजय दिलाई, ये स्पष्ट संदेश है कि दिल्ली के दिल में मोदी बसते हैं : जेपी नड्डा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *