Poonam Pandey Died: सर्वाइकल कैंसर से नहीं हुई पूनम पांडे की मौत,जानें असली कारण
Poonam Pandey Died
शनिवार को बॉलिवुड अभिनेत्री पूनम पांडे ( Poonam Pandey Died) की मौत की जानकारी सामने आई। इस ख़बर से पूरे बॉलिवुड में शोक की लहर पसर गई। लेकिन अब पूर्व अभिनेत्री की मौत से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री की मौत का कारण सर्वाइकल नहीं बल्कि कुछ और ही है।
यह भी पढ़े:Poonam Pandey Death: क्या जिंदा है Poonam Pandey? एक्ट्रेस की फैमिली हुई घर से गायब
इस कारण हुई अभिनेत्री की मौत
अब तक पूनम पांडे को लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर के कारण हुई थी। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस की मौत सर्वाइकल कैंसर से नहीं बल्कि ड्रग ओवरडोज़ से हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी मौत को लेकर बड़े खुलासे किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूनम की मौत ड्रग ओवरडोज़ से हुई है, ना कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि एक्ट्रेस ने किस तरह का नशा किया था।
ड्रग ओवरडोज बना मौत का कारण
ताजा रिपोर्ट के अनुसार ड्रग ओवरडोज पूनम पांडे की मौत का कारण बना है। आपको बता दें कि इससे पर्व में यह भी दावा किया गया था कि पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया और इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उत्तर प्रदेश ले जाया गया है. लेकिन इन खबरों पर पूनम के परिवार का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप