अशोक गहलोत ‘ओवरस्मार्ट’ बने….अजय माकन का ठहाके मारने वाला वीडियो वायरल

गुरूवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मुलाकात की जिसके बाद वो मीडिया के सामने और अपना माफीनामा रखा जिससे ऐसा हुआ कि कांग्रेस का सियासी घमासान थम सा गया है। बात तो यहाँ तक बढ़ गई कि पार्टी की तरफ से नेताओं को जुबान पर कंट्रोल करने वाली चिट्टी भी देर शाम को जारी कर दी गई।
कांग्रेस पार्टी में मचे इस सियासी हलचल के बीच अब केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो अशोक गहलोत को ‘ओवरस्मार्ट’ कहते हुए दिखाई दे रहे है। इस वीडियो में खिलाड़ी लाल बैरवा उनके रूम से बाहर निकलते दिख रहे हैं।
इस वीडियो में अजय माकन अपने ऑफिस में बैठे दिख रहे हैं। कुछ नेताओं से उनकी बातचीत हो रही है। वीडियो के शुरू में विधायक बैरवा के निकलने और माकन के कुछ बोलों से होती है। माकन ठहाके लगा कर कह रहे है, ‘अभी संख्या और बढ़ती दिखाई देगी।’
उनका इतना कहते ही सामने बैठे शख्स बोलते है कि सीएम गहलोत की ‘ओवर स्मार्टनेस’ ने आपकी भारत जोड़ो यात्रा…और इतना कहकर हाथों से संकेत देते हैं। अगर इस शेयर को समझें तो इसका अर्थ ‘मटियामेट’ करना कहा जा सकता है।
वहीं संख्या के मायने का सीधा मतलब है धीरे-धीरे इस्तीफा देने वाले विधायकों के आलाकमान के प्रति विश्वास दिखाने का बयान सावर्जनिक करना है। इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दी ख़बर नहीं करता है।
शांति धारीवाल जी सही कह रहे थे। आखिरकार गद्दार अजय माकन का यह वीडियो सामने आ ही गया जिसमें राजस्थान के CM श्री @ashokgehlot51 की बुराई कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति क़ो कांग्रेस से भगा देना चाहिए। @RahulGandhi @priyankagandhi @ajaymaken @ShantiDhariwal5 @dineshdangi84 @8PMnoCM pic.twitter.com/Rm6EM6Ip3m
— राकेश खण्डेला (𝐑𝐚𝐤𝐞𝐬𝐡 𝐊𝐡𝐚𝐧𝐝𝐞𝐥𝐚) (@RakeshKhandela) September 29, 2022
अंदर की बात ये है कि गहलोत बनाम पायलट खेमे की लड़ाई में माकन के ऊपर पक्षपात का आरोप लगता रहा है। गहलोत गट का आरोप है कि माकन सचिन पायलट के हित में काम करते है।
गहलोत समर्थकों का मत है कि 26 सितंबर को सीएलपी मीट में प्रदेश प्रभारी अजय माकन सचिन पायलट को सीएम बनाने का रास्ता साफ करने की कोशिश के तहत आए थे। इस कदम का गहलोत गुट के विधायकों ने विरोध किया और अपने इस्तीफे स्पीकर सीपी जोशी को सौंप दिए।