दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में…, लागू होंगी ग्रैप-2 की पाबंदियां?

Pollution in Delhi

प्रतीकात्मक चित्र

Share

Pollution in Delhi : दिल्ली के प्रदूषण में हो रही वृद्धि को देखते हुए लग रहा है कि जल्द ही ग्रैप-2 लागू हो जाएगा. गुरुवार को दिल्ली का प्रदूषण गंभीर श्रेणी में रहा. प्रदूषण का स्तर गुरुवार को काफी अधिक बढ़ा दिखाई दिया।

आने वाले दिनों में ऐसा हाल रहने का अनुमान

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में AQI लेवल में और वृद्धि देखने को मिल सकती है. दिल्ली का AQI 285 रहा. वहीं गाजियाबाद का AQI भी 252, फरीदाबाद का 148, ग्रेटर नोएडा का 248 गुरुग्राम का 178 और नोएडा का AQI 242 रहा. वहीं दिल्ली में कुछ स्थानों पर प्रदूषण की स्थिति ज्यादा ही खराब रही. जिसमें विवेक विहार का AQI 332, शादीपुर में 338, पंजाबी बाग में 321, पटपड़गंज में 352, नरेला में 315, मुंडका का 383, जहांगीरपुरी में 352, द्वारका सेक्टर-8 में 316, बुराड़ी क्रॉसिंग में 336, बवाना में 314 और अशोक विहार में 305 रहा।

लग सकती हैं यह पाबंदियां

अगर ग्रैप-2 की पाबंदियां लगीं तो प्राइवेट गाड़ियों के इस्तेमाल को कम करने का प्रयास किया जाएगा, इसके लिए पार्किंग फीस बढ़ाई जा सकती है. वहीं लोगों की सुविधा के लिए सीएनजी और मेट्रो सेवा को बढ़ाया जाएगा. RWA अपने सिक्योरिटी गार्ड्स को ठंड से बचने के लिए हीटर उपलब्ध करवाएगी. जिससे वो कूड़ा आदि न जलाएं. नैचुरल गैस, बायो गैस और एलपीजी से चलने वाले जेनरेटर का इस्तेमाल किया जा सकेगा वहीं डीजल जेनरेटर पर रोक रहेगी. 800Kwa से अधिक क्षमता वाले जनरेटर केवल तभी चलाए जा सकेंगे जब उनकी रेट्रोफिटिंग होगी.

यहां मिल सकती है यह छूट

एलिवेटर, एक्सीलेटर, ट्रेवलेटर, मेडिकल सर्विसेज जैसे अस्पताल, नर्सिंग होम, हेल्थ केयर, रेलवे सर्विस, रेलवे स्टेशन, मेट्रो, एमआरटीएस सर्विस, एयरपोर्ट, आईएसबीटी, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर पंपिंग स्टेशन, नैशनल सिक्योरिटी से जुड़े प्रोजेक्ट, डेटा और आईटी सर्विस जैसी इमरजेंसी सर्विसेज में डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : UP NEWS : बहराइच हिंसा के आरोपियों की हुई पेशी, पुलिस को 14 दिन की मिली रिमांड

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप