पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना वैक्सीन की कम कवरेज वाले जिलों के साथ समीक्षा बैठक में होंगे शामिल
नई दिल्लीः देशभर में से जानलेवा कोरोना वायरस अभी गया नहीं है। कोविड के मामलों में उतार-चढ़ाव सिलसिला जारी है। जिससे ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड के कम टीकाकरण वाले जिलों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
बता दें कि यह बैठक दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस समीक्षा बैठक में ऐसे जिले शामिल है जहां कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ का दायरा 50 फीसदी से कम है और दूसरी डोज़ भी कम लगाई गई है।
इस के चलते पीएम मोदी 40 से अधिक जिलों के तमाम जिलाधिकारियों से बात करेंगे, जहां पर कोरोना वायरस की वैक्सीन का दायरा कम है। जिसमें झारखंड, मणिपुर, नगालैड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और मेघालय सहित अन्य राज्यों से शामिल है।
मालूम हो की इस समीक्षा बैठक के दौरान इन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। वहीं अब तक देश में 78 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को कोविड टीका की पहली डोज़ लगा दी गई है। इसके अलावा 35 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को दूसरी डोज़ दी गई है।