Uttarakhand News: मसूरी में चिंतन शिविर का हुआ समापन, अंतिम सत्र में सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान

मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में तीन दिनों के चिंतन शिविर का समापन हो गया है। समापन सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साथ ही सरकार के मंत्री और शासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।समापन सत्र में मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल ,गणेश जोशी, धन सिंह रावत ,रेखा आर्य, चंदन रामदास और सौरभ बहुगुणा ने अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समापन सत्र में संबोधित करते हुए कहा कि मंथन शिविर के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। अधिकारियों ने राज्य हित से जुड़े विषयों पर काफी मेहनत की है। सीएम ने कहा कि इस चिंतन शिविर में जो भी सुझाव आये हैं, इनको कार्ययोजना में लाया जायेगा। महत्वपूर्ण सुझावों को कैबिनेट में भी लाया जायेगा। सीएम के संबोधन के ये प्रमुख बिंदु रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए गांवों का विकास जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुननी होंगी जिससे उनकी समस्याओं का जल्द समाधान हो सके।