Advertisement

DMK सांसद ने हिंदी भाषी राज्यों को बताया ‘गोमूत्र राज्य’, भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Senthil Gaumutra Remark

PC: SansadTV

Share
Advertisement

Senthil Gaumutra Remark: लोकसभा में डीएमके सांसद सेंथिल कुमार एस के हिंदी पट्टी राज्यों को ‘गोमूत्र राज्य’ कहने के बाद विवाद गहरा होता जा रहा है. संसद के शीतकालीन सत्र में उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि बीजेपी दक्षिण भारत में नहीं सिर्फ हिंदी पट्टी में चुनाव जीत सकती है.

Advertisement

तमिलनाडु के धर्मपुरी से डीएमके सांसद ने अपने भाषण में कहा, “इस देश के लोगों को सोचना चाहिए कि बीजेपी के पास चुनाव जीतने की ताकत मुख्यतौर पर हिंदी पट्टी में है, जिसे हम सामान्य तौर पर ‘गोमूत्र’ राज्य कहते हैं.”

इसके बाद सेंथिल कुमार (Senthil Kumar S) ने कहा कि बीजेपी कभी दक्षिण भारत के सारे राज्यों में नहीं जीत सकती है.

उन्होने कहा, “अगर आपके पास विकल्प हो तो आप वहां अप्रत्यक्ष तौर पर सत्ता हासिल करने के लिए केंद्रशासित राज्य बना देंगे. क्योंकि आप सपने में भी दक्षिणी राज्यों में सत्ता हासिल करने के बारे में सोच नहीं सकते हैं.”

जम्मू-कश्मीर से संबंधित दो विधेयकों पर चर्चा के दौरान सांसद सेंथिल ने ये बातें कहीं. लेकिन सदन के बाहर आकर इस बयान पर फिर सफाई दे डाली.

Senthil Gaumutra Remark: सेंथिल को नहीं लगता बयान विवादित

उन्होंने कहा, ” मैंने सदन के भीतर कुछ बयान दिए थे. उस समय सदन में गृह मंत्री और बीजेपी के सदस्य मौजूद थे. मैंने पहले भी संसद में भाषण के दौरान इनका इस्तेमाल किया है. ये विवादित बयान नहीं था.”

उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान से कोई आहत है तो अगली बार वे ऐसा बोलने से बचने का प्रयास करेंगे.

लेकिन संसद सदस्य उनके बयान पर आपत्ति जता रहे हैं.

चिदंबरम ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने कहा, “उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण शब्दों का चयन किया. ये असंसदीय है. एस सेंथिल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और अपना बयान वापस लेना चाहिए.”

इसके बाद डीएमके सांसद ने एक्स (ट्विटर) पर कुछ देर पहले एक पोस्ट में कहा, “पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे पर टिप्पणी करने के दौरान मैंने एक अनुपयुक्त शब्द का इस्तेमाल किया था. उस शब्द का इस्तेमाल मैंने किसी इरादे से नहीं किया था. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.”

बीजेपी के नेताओं ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है.

Senthil Gaumutra Remark: देश तोड़ने का काम कर रहे हैं सेंथिल

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा, “इस तरह का बयान देश को तोड़ने के लिए दिया जा रहा है. एक ज़िम्मेदार और संवैधानिक पद पर रहकर इस तरह की बातें और भावना रखना देशद्रोहियों का काम हो सकता है.”

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने द्रमुक सांसद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये लोग इस प्रकार की गंदी और ओछी बातें करनेवाले लोग, जो सनातन को गाली देते थे आज इन लोगों को तमाचा लगा है, अभी आधा तमाचा लगा है, जब पूरा तमाचा लगेगा तो पूरा साफ हो जाएंगे. देश गौ गंगा और गीता का अपमान करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें