Advertisement

आजम खां को बड़ी राहत, हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने सजा के आदेश को किया खारिज

Azam Khan

Azam Khan

Share
Advertisement

सपा नेता आजम खां को एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) से बड़ी राहत मिल गई है। कोर्ट ने आजम खां को नफरती भाषण देने के आरोप से बरी कर दिया है। इस मामले में एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) की कोर्ट ने 27 अक्टूबर 2022 को आजम खां को 3 साल सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी विधायकी भी चली गई थी।

Advertisement

 3 साल की सजा के खिलाफ आजम खां ने सेशन कोर्ट में अपील की थी। बुधवार को मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (सेशन ट्रायल) में हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आजम खां को नफरती भाषण देने के आरोप से मुक्त करार दिया है। कोर्ट ने मजिस्ट्रेट ट्रायल की कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया। कोर्ट ने इस मामले में 70 पेज में अपना फैसला सुनाया है।

जिसमें सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और हाईकोर्ट (High Court) के फैसले का उल्लेख किया गया है। सेशन कोर्ट के फैसले से आजम खां को बड़ी राहत मिली है, लेकिन उनकी विधायकी बनी रहेगी या नहीं इस पर अभी संदेङ है। क्योंकि छजलैट प्रकरण के मुकदमे में भी मुरादाबाद की कोर्ट ने आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम को 2-2 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद अब्दुल्ला आजम खां की विधायकी चली गई थी।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: अंधविश्वास! का खेल, तांत्रिक ने झाड़ फूंक कर युवती की कर दी हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *