“CBI एक भगवा तोता, जो मालिक के इशारे पर है चलता”- कपिल सिब्बल

नई दिल्ली: देश भर में पिछले कुछ दिनों से पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक CBI और ED की दबिश देखने को मिल रही है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर बीते दिनों CBI की छापेमारी के बाद एक बार फिर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर आ चुकी है। चाहे आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह हो या कांग्रेस से संजय दीक्षित हो या फिर खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सबने एक-एक कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। हालांकि, केंद्र सरकार के बचाव में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बयान दिया। इन सब के बाद सपा से सांसद कपिल सिब्बल ने केंद्र और जांच एजंसियों पर निशाना साधते हुए CBI को भगवा तोता तक बता डाला।
ये तोता अपने मास्टर की सुनता है
शनिवार को ट्विटर के जरिए जांच एजेंसी पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि पहले सीबीआई पिंजरे में कैद तोता था, मगर अब वह आजाद है। अब यह बिना पिंजरे का है। जिसके भगवा पंख हैं, इसके पंख ईडी (ED) हैं। उसे जो मास्टर कहता है, तोता वही करता है।
बता दें कि, सिब्बल ने शुक्रवार को सिसोदिया के आवास पर जारी रेड को लेकर ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ की थी। उन्होंने कहा, ‘अब जब केजरीवाल का उदय हो रहा है, तो यह बीजेपी को अस्थिर करने का समय है।