POLITICS: दिल्ली में केजरीवाल के घर के बाहर शिक्षकों के साथ धरने पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू, बोले- अब कहां हो गुरू?

दिल्ली में नवजोत सिंह सिद्धू का धरना प्रदर्शन
केजरीवाल के घर पर संविदा शिक्षकों के साथ दिया धरना
नई दिल्ली: आगामी साल 2022 में कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है. जिसको लेकर सभी सियासी पार्टियां तैयारी कर रही है. अब दिल्ली जंग का मैदान बनी हुई है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल के घर सामने धरना प्रदर्शन किया. सिद्धू दिल्ली के संविदा शिक्षकों की मांग को उठा रहे है. धरना प्रदर्शन में दिल्ली के संविदा शिक्षक मौजूद थे. बता दें कि इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के मोहाली में वहां के संविदा शिक्षकों का मुद्दा उठाये थे और पंजाब के संविदा शिक्षकों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था.
अब कहां हो गुरू- सिद्धू
रविवार को बारी नवजोत सिंह सिद्धू की थी और अपने दल बल के साथ केजरीवाल के घर के आस पास पहुंचे और कुछ दूरी पर धरने पर बैठ गए. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने अंदाज में पूछा- अब कहा हो गुरू ? बता दे कि अरविंद केजरीवाल रविवार को गोवा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा केजरीवाल साहब अपना रोग बढ़ता जाए, दूसरों को दवा बताते हो. इस दौरान सिद्धू ने मशहूर हिन्दी गाना गाया, “भोली सूरत दिल के खोटे, नाम बड़े और दर्शन छोटे.”