Bihar Sharabbandi News: नीतीश के शराबबंदी सर्वे की घोषणा के बीच पटना में 1 करोड़ की शराब जब्त, उठे सवाल
Bihar Sharabbandi News: अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों एक तरफ जहां प्रदेश में लागू शराबबंदी कानून को वापस ना लेने की घोषणा करते हुए इसके प्रभाव जानने के लिए एक सर्वेक्षण कराने का एलान कर चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके के राज्य में शराबबंदी माफियाओं का राज लगातार बढ़ता जा रहा है, क्योंकि जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के दीघा थाना से पुलिस और आबकारी विभाग ने एक करोड़ कीमत की शराब बरामद की है।
शराबबंदी को लेकर होगा सर्वेक्षण
प्रदेश में लगातार जहरीली शराब से हो रही मौतों पर बिहार का विपक्ष सुशासन बाबू पर हमलावर हैं, जहां उनके इसी वार पर पलटवार करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री ने नशामुक्ति दिवस के मौके पर रविवार को साफ संदेश दिया कि वह प्रदेश में कभी शराबबंदी वापस नहीं लेंगे। उन्होंने शराबबंदी को लेकर एक सर्वेक्षण करने का ऐलान करते हुए कहा कि इस सर्वे से ये पता जाएगा कौन कौन लोग इसके पक्ष में हैं और कौन लोग इसके विरोध में है।
अब नशामुक्ति दिवस के मौके पर नीतीश कुमार ने ये सभी बाते करी ही थी कि इसी बीच पटना पुलिस ने एक करोड़ रुपयों की शराब जब्त की है। जिसके बाद अब दुबारा से सरकार की शराबबंदी नीतियों पर सवाल उठ रहे हैं।
पटना में पकड़ी गई 1 करोड़ की शराब
अब नीतीश कुमार की बिहार सरकार प्रदेश में शराबबंदी सर्वेक्षण कर अपने विरोधियों को करारा जवाब देने के इरादे से इसका ऐलान कर चुकी है, लेकिन इसी बीच, प्रदेश में लगातार शराब पकड़ी जाने पर ये सवाल भी बन रहा है कि अगर बिहार में शराबबंदी लागू है तो इतनी बड़ी संख्या में शराब की खेप आखिर गांव देहात तक कैसे पहुंच रही हैं।
आपको बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में एक ट्रक और गोदाम से करीब एक करोड़ रुपए कीमत की शराब बरामद की गई है। बिहार पुलिस का मानना है कि पंजाब से लाई गई शराब को नए साल के लिए प्रदेश में लाया जा रहा था।
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar