बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के आरोपों पर किया पलटवार, बोले- इनकी मंशा अपने परिवार को बचाने की
नई दिल्ली: राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देने के लिए बीजेपी ने संबित पात्रा को उतारा। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आज जो आप विपक्ष देख रहे हैं वो क्या चाहता है? इन सभी की एक ही मंशा है अपने परिवार को बचाने की। कल राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने एक इंडोर स्टेडियम में अपना जन्मदिन मनाया, जिसमें सैंकड़ों लोग शामिल थे। स्कूल और कॉलेज राजस्थान में बंद हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री अपना जन्मदिन इस तरह मनाकर सैंकड़ों लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं।
हिदायतों का पालन बकरीद के समय केरल सरकार को भी करना चाहिए: पात्रा
आगे पात्रा बोले कि मगर तुष्टिकरण की राजनीति जीती और सुप्रीम कोर्ट की इन हिदायतों का पालन केरल की सरकार ने किया। जिसका नतीजा है आज 22,000 केस आना। बकरीद के समय 3 दिन की जो छूट केरल सरकार ने दी, उस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई और कहा कि कावड़ यात्रा के मामले में हमने जो फैसला दिया है, उन हिदायतों का पालन बकरीद के समय केरल सरकार को भी करना चाहिए।
केरल में इतने केस बढ़ रहे हैं, इसके पीछे क्या कारण: संबित पात्रा
संबित पात्रा ने कहा कि केरल में इतने केस बढ़ रहे हैं, इसके पीछे क्या कारण है ये जानना भी बहुत जरूरी है। कावड़ यात्रा के समय उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों को जान बचाने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए, सुप्रीम कोर्ट ने जो हिदायत दी उसका भी पालन किया गया। विगत 4 हफ्तों में केरल में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, केरल में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 12.35% हो गया है। ये अपने आप में बहुत चिंता का विषय है।