लखीमपुर कांड पर विपक्ष सख्त, राहुल गांधी बोले- इस्तीफा दें अजय मिश्रा टेनी

File Photo
नई दिल्ली: 3 अक्टूबर को लखीमपुर के तिकुनिया में हुए हादसे पर विपक्ष आज संसद में हमलावर है। बीते दिनों SIT द्वारा पेश की गई रिपोर्ट को राहुल गांधी ने सदन में उठाया। उन्होंने इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे को लेकर भी सवाल उठाया।
राहुल ने कहा, “SIT की रिपोर्ट के बाद हम इस मामले को सदन में उठाना चाहते हैं। हमने कहा है कि इस पर कम से कम संसद में चर्चा तो होनी चाहिए, लेकिन चर्चा की अनुमति नहीं मिल रही है।
बता दें मंगलवार को एसआईटी की तरफ से कोर्ट में रिपोर्ट पेश की गई थी। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि सभी 14 आरोपियों पर पहले धारा 279, 338, 304(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया था। लेकिन साक्ष्यों को देखते हुए लगता है कि तिकुनिया कांड गैर- इरादतन हत्या नहीं बल्कि इरादतन हत्या का कारण है।
इसके साथ ही एसआईटी ने धारा 307,326, 302, 34, 120B,147,148,149,3/25/30 के तहत मुकदमा चलाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है।
जांच टीम की तरफ से विद्याराम दिवाकर ने कोर्ट में कहा, साक्ष्यों को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि आरोपी द्वारा हत्या जान-बूझकर नही की है बल्कि ऐसा लगता है जैस ये घटना पूर्व नियोजन का परिणाम है।