पाकिस्तान के पूर्व मंत्री को CM केजरीवाल ने पढ़ाया ऐसा ‘पाठ’ जो हमेशा रहेगा याद
Re Tweet of Pakistan Former Minister: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन को उनके ट्वीट पर तगड़ी लताड़ लगा दी है. दरअसल पाकिस्तान की पुरानी आदत है भारत के आंतरिक मसलों में हस्तक्षेप करना. ऐसी ही आदत के चलते पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट को री ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डाली. चौधऱी साहब ने पोस्ट क्या डाली दिल्ली के सीएम ने उन्हें अच्छा सबक सिखा दिया. उन्होंने बिना देर गंवाए इन साहब को ऐसी लताड़ लगाई कि अब वह निश्चित ही भारत के अंदरूनी मामलों में कुछ बोलने से पहले सौ बार सोचेंगे.
दरअसल लोकसभा चुनाव के क्रम में छठवें चरण का मतदान जारी है. इसी क्रम में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर भी मतदान किया जा रहा है. दिल्ली के सीएम ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला. इसके बाद उन्होंने एक्स हैंडल से एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला। आप भी वोट डालने ज़रूर जाएं।
सीएम केजरीवाल के पोस्ट को देखने के बाद पाकिस्तान में इमरान सरकार में मंत्री रहे चौधरी फवाद हुसैन ने बिना समय गंवाए उनके ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए लिखा कि उम्मीद है शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करेगी.
उनके इस पोस्ट पर सीएम केजरीवाल ने उन्हें तगड़ी लताड़ लगा दी. सीएम केजरीवाल ने लिखा चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं। आप अपने देश को सँभालिए.
इस पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने मसले को संभालते हुए एक और ट्वीट किया कि सीएम साहब! वास्तव में चुनाव प्रचार आपका अपना मुद्दा है, लेकिन आशा है कि आप उग्रवाद के मुद्दे का जिक्र करेंगे, चाहे वह पाकिस्तान में हो या भारत में, यह एक ऐसा मुद्दा है जो सभी लिए खतरनाक है, चाहे भारत हो या पाक हो. इसलिए हर किसी को चिंतित होना चाहिए. पाकिस्तान में स्थिति आदर्श से बहुत दूर है. लेकिन लोग जहां भी हों उन्हें बेहतर समाज के निर्माण का प्रयास करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 LIVE: छठे चरण में आठ राज्यों की 58 सीटों पर मतदान जारी, पढ़ें पल-पल की ताजा अपडेट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप