Advertisement

Loksabha Election 2024: TMC सभी 42 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस बोली-हमारे दरवाजे अभी भी खुले

Share
Advertisement

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों, असम की कुछ सीट और मेघालय की एक सीट पर चुनाव लड़ने के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। डेरेक ओ ब्रायन का यह बयान उन खबरों के बीच आया है जिनमें कहा गया है कि कांग्रेस जल्द ही तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के साथ सीट समझौते को अंतिम रूप दे देगी। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि उनके टीएमसी के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं।

Advertisement

Loksabha Election 2024: जयराम रमेश बोले- टीएमसी से बातचीत जारी

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ‘टीएमसी से अभी भी बातचीत चल रही है। टीएमसी के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। टीएमसी ने भी कहा है कि वे INDIA गठबंधन को मजबूत करना चाहती हैं और सबसे बड़ा मकसद भाजपा को हराना है…हम ममता बनर्जी का बड़ा सम्मान करते हैं।’ कांग्रेस और ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (INDIA गठबंधन) का हिस्सा हैं। दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पा रही है, जिसके चलते दोनों दलों में गठबंधन की बातचीत रुक गई थी। हालांकि अब कहा जा रहा है कि दोनों दलों में फिर से बातचीत शुरू हो गई है।

प्रियंका गांधी के यात्रा में शामिल होने पर क्या बोले

 भारत जोड़ो न्याय यात्रा को उत्तर प्रदेश में दाखिल हुए कई दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक प्रियंका गांधी इसमें शामिल नहीं हुई हैं। इस पर जयराम रमेश ने कहा कि ‘वो (प्रियंका गांधी वाड्रा) यात्रा में जरूर शामिल होंगी। आज यात्रा मुरादाबाद में है और कल संभल से शुरू होगी। इसके बाद आगरा पहुंचेंगे, जहां अखिलेश यादव भी यात्रा में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Delhi News: MP स्वाति मालीवाल ने विदेश मंत्री से की यह अपील, भारतीय छात्रा जाह्नवी कांडुला से जुड़ा है मामला

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें