Kanpur : सपा नेता नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी, किया था शिवलिंग का जलाभिषेक
Fatwa : दिवाली के दिन कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया है. बता दें कि नसीम द्वारा जल चढ़ाने के बाद मंदिर का शुद्धिकरण भी किया गया था. वहीं इस मामले में नसीम ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
मंदिर का भी करवाया गया था शुद्धिकरण
बता दें कि नसीम सोलंकी ने दिवाली पर दीए भी जलाए थे और शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया था. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. शिव मंदिर में उनके जलाभिषेक के बाद मंदिर का गंगाजल से शुद्धिकरण भी किया गया था. वहीं मंदिर के पुजारी का कहना है वो मुस्लिम हैं. उन्होंने मंदिर में आकर जलाभिषेक किया. नसीम अगर हिन्दू धर्म अपना लें तो कोई दिक्कत नहीं. इरफान तो कभी मंदिर नहीं आए.
नसीम ने किया कुछ भी बोलने से इनकार
अब इस विवाद के बाद नसीम ने कहा कि उनका मकसद किसी धर्म का अपमान करना नहीं. वहीं फतवे पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए नसीम ने कहा मैं गुरुद्वारा भी गई. चर्च भी जाऊंगी. इस पर चर्चा नहीं होती.
‘इस्लाम की नजर में दोषी’
वहीं फतवा जारी करते हुए मौलाना का कहना है कि शरीयत की नजर में नसीम दोषी हैं. इस्लाम में मूर्ति पूजा निषेध है. मूर्ति पूजा करने के खिलाफ सख्त नियम हैं. अनजाने में की गई मूर्ति पूजा का पश्चाताप करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Bihar : ऐतिहासिक शहर में शानदार प्रदर्शन को आतुर भारतीय महिला हॉकी टीम, कप्तान टेटे बोलीं… ‘इस चुनौती के लिए तैयार’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप