Bihar : ऐतिहासिक शहर में शानदार प्रदर्शन को आतुर भारतीय महिला हॉकी टीम, कप्तान टेटे बोलीं… ‘इस चुनौती के लिए तैयार’
Captain Salima Tete to media : भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने राजगीर में होने वाली अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर कमर कस ली है. रांची में बीते साल महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में सफलता के बाद टीम के हौसले बुलंद हैं. अगर बात इस आयोजन की करें तो इससे पूरे विश्व के खेल जगत में बिहार की उपस्थिति दर्ज होगी. इस आयोजन में भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड सहित शीर्ष एशियाई टीमें भाग लेंगी। बता दें कि 11 से 20 नवंबर 2024 तक यह आयोजन होगा.
‘अपेक्षाएं और उत्साह दोनों ही’
भारतीय कप्तान टेटे ने कहा, इस आयोजन को लेकर अपेक्षाएं और उत्साह दोनों ही हैं. हम एक ऐतिहासिक और खूबसूरत शहर राजगीर में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि जब हमने अगस्त 2024 में यहां एक प्रदर्शनी मैच खेला था तो दर्शकों का अभूतपूर्व स्नेह मिला था. मैं एक्साइटेट हूं राजगीर में टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को लेकर.
‘हम कोशिश करेंगे कि उम्मीदों पर खरा उतरें’
सलीमा टेटे ने कहा कि रांची में हमने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीती. जाहिर है कि देश वासियों को हमसे काफी उम्मीदें हैं. हम कोशिश करेंगे कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरें. हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं. टीम ने बेंगलुरु के साई सेंटर में कुछ स्पेशल प्रैक्टिस सेशंस भी किए हैं. हमें अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाना है और हम वो कर रहे हैं. हमें इसके लिए लगातार सुधार और बेहतरी से गुजरना होगा.
मौका बेहद खास, करेंगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : नवनीत कौर
वहीं टीम की उप कप्तान नवनीत कौर ने कहा कि अगस्त में खेला गया वो प्रदर्शनी मैच एक खुशनुमा याद की तरह है. दर्शकों को प्यार आज भी दिलों में ताजा है. दर्शक इस बार एक से बढ़कर एक बेहतरीन एशिय़ाई टीमों को अपने घर में खेलते हुए देखेंगे. बिहार हमारे मुख्य कोच हरेंद्र सर का जन्मस्थान भी है. इसलिए यहां खेलना और भी खास है. हम देश, बिहार और राजगीर के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएंगे.
यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी टूर्नामेंट : ज्ञान-विज्ञान के लिए प्रसिद्ध नालंदा की अब खेल जगत में बनेगी नई पहचान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप