अमेठी के बाद वायनाड छोड़कर भाग रहे राहुल इसलिए रायबरेली से लड़ रहे चुनाव- मनजिंदर सिंह सिरसा
Rarbareli and Rahul: कांग्रेस द्वारा रायबरेली और अमेठी की सीट से उम्मीदवारों की घोषणा करते ही नेताओं के बयान आना शुरू हो गए हैं. ज्ञात हो कि रायबरेली और अमेठी यूपी की हॉट सीटों में एक हैं. यहां अधिकतर कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी की कद्दावर नेता स्मृति ईरानी ने अमेठी से कांग्रेस का मिथक तोड़ते हुए राहुल गांधी को हराया था. इसी के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि कि क्या अब राहुल स्मृति ईरानी के सामने अमेठी से दोबारा चुनावी मैदान में उतरेंगे या नहीं.
अब जबकि राहुल रायबरेली से चुनावी मैदान में तो बीजेपी को तंज करने का मौका मिल गया है. कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहेगी कि उनकी पार्टी का कोई दिग्गज नेता चुनाव हारे. इसलिए कांग्रेस की तरफ से यह सेफ गेम खेला गया है. वहीं कांग्रेस ने अब सोनिया को विश्वसनीय किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार बनया है.
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, राहुल गांधी वायनाड से हार रहे हैं इसलिए वे रायबरेली से चुनाव लड़े जा रहे हैं। पहले उन्होंने अमेठी से हार मानी और सीट छोड़कर भाग गए, अब वायनाड को छोड़कर भाग रहे हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि अमेठी जो उनके परिवार की सीट मानी जाती थी, वहां से कोई चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है। पंजाब से के.एल शर्मा को लाया गया है कि आप ही चुनाव लड़ लीजिए कोई कार्यकर्ता टिकट लेने के लिए तैयार नहीं है. उन्हें(राहुल गांधी) रायबरेली से भी हार का मुंह देखना पड़ेगा।
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, हम लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी और हम चाहते थे कि हम सबके नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ें. पार्टी के कार्यकर्ताओं को और अमेठी-रायबरेली के गांव को वे(राहुल गांधी) जानते हैं. रायबरेली एक परंपरागत सीट है जहां हमेशा विकास का कार्य हुआ है. अमेठी में भी वही हाल है. मैं राहुल गांधी को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं. इसका जबरदस्त असर आने वाले पांचों चरणों के चुनाव पर पड़ने वाला है.
यह भी पढ़ें: रायबरेली से चुनावी मैदान में राहुल गांधी, किशोरी लाल शर्मा देंगे स्मृति ईरानी को टक्कर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप