Advertisement

Kisan Andolan: दिल्ली बॉर्डर से घर लौटने लगे किसानों के जत्थे, विमान से बरसाएं गए फूल

Share

किसान आंदोलन खत्म

SKM ने किया ऐलान

Advertisement

दिल्ली: करीब एक साल लंबा चला किसान आंदोलन अब खत्म हो गया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन को खत्म करने का एलान कर दिया है. अब किसानों के जत्थे घर रवाना हो गए है. सिंघु बॉर्डर और ग़ाजीपुर बॉर्डर समेत तमाम सीमाओं पर लगे किसानों के तंबू डेरे हटने लगे हैं. घर लौटते समय किसानों के जत्थों की तस्वीरें भी कहानियां बयान कर रही हैं.

Advertisement

सरकार ने लिखित में दिया आश्वासन

बता दे कि, पीएम मोदी ने बीते नवंबर के महीने में तीन कृषि क़ानूनों को वापस लेने का एलान किया था. संसद ने क़ानूनों की वापसी के बिल पर मुहर लगा दी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस पर अपनी मंजूरी दे दी है. जिसके बाद किसान अपनी अन्य पांच मांगों को लेकर आंदोलन जारी रख रहे थे. बाद में केन्द्र सरकार ने लिखित में आश्वासन देकर आंदोलन को खत्म करवाया.

जरूरत पड़ी तो फिर करेंगे आंदोलन- किसान

इतना ही नहीं, किसान नेताओं ने केन्द्र सरकार को दो टूक कहा कि अगर 15 जनवरी तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो स्थिति का जायजा लेकर वे एक बार फिर से आंदोलन को करेंगे. किसान अपने घरों से वापस आकर फिर से आंदोलन करने पर मजबूर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *