Advertisement

राजीव गांधी और अशोक गहलोत के नहीं लगाए जिंदाबाद के नारे तो लग जाएंगे सरकारी मुकदमा, जानें पूरी वजह

Share
Advertisement

 कहते हैं न की राजनीति में नारों का बड़ा महत्व होता है। आपको बता दें मिली जानकारी के हिसाब से मुख्यमंत्री के सलाहकार और दूदू से निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने अपने कार्यकर्ताओं को खुली आम धमकी दी है।

Advertisement

मंगलवार 13 सितंबर की दोपहर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने का कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री के आने से पहले ही नागर ने समारोह में मौजूद लोगों को नारे लगाने से संबंधित  ऐसा कुछ बोल डाला जिसे सामाजिक तौर पर धमकी माना जा रहा  है।

 विधायक बाबूलाल नागर यहीं नहीं रुके बल्कि चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राजीव गांधी और अशोक गहलोत के अलावा किसी के नारे लगा दिए तो पुलिस उठा कर ले जाएगी और  इसी के साथ मुकदमा भी दर्ज कर दिया जाएगा। नागर का यह धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर  आग के धुएं की तरह वायरल नहीं हो रहा है।

मुख्यमंत्री के सलाहकार ने क्या दी धमकी?

मिली सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 2:00 बजे दूदू पहुंचे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने लोगों को चेतावनी दे दी थी।

उन्होंने कहा कि “कोई किसी के नारे नहीं लगाएगा, सिर्फ दो नारे मैंने बताएं हैं, वही लगाने हैं ,राजीव गांधी अमर रहे और अशोक गहलोत जिंदाबाद तीसरा कोई नारा नहीं लगाना है अगर कोई तीसरा नारा लगाना है तो उठ कर जा सकता है।

फिर मुझे कोई दोष मत देना। बीच में कोई नागर का भी नारा नहीं लगाएगा। अगर किसी ने लगा दिया तो पुलिस वाले उठा ले जाएंगे, बंद कर देंगे, सरकारी मुकदमा भी लग जायेगा। केवल आपको ताली बजानी है, बस।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *