‘विदेश में जाकर कह रहे हैं हिन्दुस्तान बर्बाद हो गया’, संबित का राहुल पर हमला

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार यानी आज प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। आपको बता दें कि इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम आयोजित हुआ है। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कई ऐसी बाते कही हैं, जिन्हें बीजेपी देश विरोधी और विदेश में जाकर देश को अपमानित करना बता रहे हैं।
संबित ने कसा तंज
संबित पात्रा ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो विदेश में जाकर कह रहे हैं हिंदुस्तान बर्बाद हो गया। राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन के दौरान कहा था कि जम्मू कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्स खत्म हो चुकी है। राहुल ने कहा कि उन्हें तो वहां आतंकवादी भी नहीं दिखे। इस पर संबित ने कहा कि विदेश में जाकर ऐसी बात करना सही नहीं है।
पेगासस राहुल गांधी के दिमाग में
इजरायली कंपनी NSO के सॉफ्टवेयर पेगासस (pegasus) का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि उनके फोन में पेगासस था और अधिकारियों ने उन्हें सलाह दी थी कि फोन पर संभलकर बात करें, क्योंकि उसकी रिकॉर्डिंग की जा रही है। राहुल के इस बयान पर शुक्रवार को बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि “ये पेगासस कहीं और नहीं उनके दिल और दिमाग में बैठा हुआ है। पेगासस पर क्या मजबूरी थी कि राहुल गांधी ने अपना मोबाइल जमा नहीं करवाया। वह नेता जो भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर है, ऐसा क्या था उनके मोबाइल में जो उनको अब तक छिपाना पड़ रहा है। उन्होंने और अन्य नेताओं ने अपना मोबाइल जमा क्यों नहीं करवाया।”
संबित पात्रा ने कहा कि जब पेगासस की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जांच कमेटी बैठाई और कमेटी ने जांच करने के लिए फोन मांगे तो राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने अपना फोन क्यों नहीं दिया था। कैंब्रिज में राहुल के बयानों पर बीजेपी हमलावर हो गई है और राहुल गांधी के बयान को विदेशी धरती पर जाकर, अपने देश का अपमान बता रही है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद, बिल गेट्स ने की जमकर तारीफ