Advertisement

Modi-Gates Meeting: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद, बिल गेट्स ने की जमकर तारीफ

Share
Advertisement

दुनिया के जाने माने उद्योगपति बिल गेट्स ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। गेट्स पीएम मोदी से बातचीत कर गदगद हो गए। बता दें कि बिल गेट्स भारत के दौरे पर हैं। महामारी के बाद बिल गेट्स का ये पहला भारत दौरा है। गेट्स ने भारत में तकनीक के क्षेत्र में हो रहे एक से बढ़कर एक इनोवेशन और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को दुनियाभर के लिए प्रेरणादायी करार दिया। उन्होंने कोविड वैक्सीन, इसके वितरण के लिए बने कोविन प्लैटफॉर्म के साथ-साथ केंद्र सरकार की गति शक्ति योजना की जमकर तारीफ की।

Advertisement

भारत की वैक्सीन ने बचाई लाखों लोगों की जान

बिल गेट्स ने पीएम मोदी के साथ अपनी इस मुलाकात का एक ब्लॉग अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए लिखा है कि ‘मैंने महामारी के कारण पिछले तीन वर्षों में ज्यादा यात्रा नहीं की, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और मैं कोविड-19 के टीके विकसित करने के विषय में संपर्क में रहे, और भारत की स्वास्थ्य प्रणालियों में निवेश करने। भारत के पास बहुत सारे सुरक्षित, प्रभावी और सस्ते टीकों के निर्माण की अद्भुत क्षमता है, जिनमें से कुछ गेट्स फाउंडेशन द्वारा समर्थित हैं। भारत में उत्पादित टीकों ने महामारी के दौरान लाखों लोगों की जान बचाई है और दुनिया भर में अन्य बीमारियों को रोका है।’

गेट्स ने की भारत की तारीफ

‘देश का गति शक्ति कार्यक्रम इस बात का एक बड़ा उदाहरण है कि कैसे डिजिटल तकनीक सरकारों को बेहतर काम करने में मदद कर सकती है। यह रेल और सड़कों सहित 16 मंत्रालयों को डिजिटल रूप से जोड़ता है, ताकि वे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए अपनी योजनाओं को एकीकृत कर सकें और भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के काम में तेजी ला सकें। प्रधानमंत्री के साथ मेरी बातचीत ने मुझे स्वास्थ्य, विकास और जलवायु में भारत की प्रगति के बारे में पहले से कहीं अधिक आशावादी बना दिया। देश दिखा रहा है कि जब हम नवाचार में निवेश करते हैं तो क्या संभव है। मुझे आशा है कि भारत इस प्रगति को जारी रखेगा और अपने नवप्रवर्तनों को दुनिया के साथ साझा करेगा।’

ट्वीट कर दी जानकारी

बिल गेट्स ने पीएम मोदी से मुलाकात कर इसकी जानकारी अपने आधिकारीक ट्विटर अकाउंट से शेयर की है। गेट्स ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘प्रधानमंत्री के साथ मेरी बातचीत
(@narendramodi) भारत स्वास्थ्य, विकास और जलवायु में जो प्रगति कर रहा है, उसके बारे में मुझे पहले से कहीं अधिक आशावादी बना दिया है।’

ये भी पढ़ें: भारत शांति प्रक्रिया में योगदान देने को तैयार: यूक्रेन युद्ध पर पीएम मोदी का बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें