अफसर समस्या का समाधान निकाल दें अन्यथा 4 जून के बाद हम…, ये क्या बोल गए हरियाणा सीएम

CM Nayab Saini
CM Nayab Saini: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए सीएम नायब सिंह सैनी ने कमान संभाल ली है। लगातार दौरा कर पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन के लिए रैली कर रहे हैं। इस कड़ी में सीएम नायब सैनी ने अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी सुमन सैनी व परिवहन मंत्री असीम गोयल भी मौजूद रहे।
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि साल 2003 में आप लोगों के बीच आया। उसके बाद आप लोगों का इतना प्यार मिला कि मैं आपके आगे शीश झुकाता हूं। सीएम सैनी ने कहा कि मैं तो बतौर प्रदेशाध्यक्ष पार्टी का काम कर रहा था। काम करते-करते मुझे कहा गया कि आपको हरियाणा को देखना है। मुझे कहा गया कि पार्टी का काम देखने के साथ-साथ सरकार का काम भी देखना है।
CM हाउस आप लोगों के लिए 24 घंटे खुला
CM Nayab Saini: सीएम ने कहा कि मुझे पता है कि कार्यकर्ता की क्या-क्या दिक्कत होती है। कहा कि न तो किसी कार्यकर्ता को और न किसी आम आदमी को दिक्कत होगी। मुख्यमंत्री 24 घंटे उनके लिए उपलब्ध है। आचार संहिता के चलते मैं कुछ ज्यादा नहीं बोल सकता, मगर 4 जून के बाद आपकी एक-एक बात सुनी जाएगी। सीएम ने कहा कि मैं उत्तराखंड था चंडीगढ़ साढ़े 10 बजे पहुंचा, वहां पर एक प्रतिनिधि मंडल परिवहन मंत्री असीम गोयल के समक्ष आया था। इस समस्या पर साढ़े 12 बजे तक मेरे से चर्चा हुई। अधिकारियों को साफ कह दिया गया कि या तो समाधान निकाल दें अन्यथा 4 जून के बाद हम निकाल देंगे।
कांग्रेस ने 75 साल जनता के साथ अन्याय किया
CM Nayab Saini: सैनी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि 75 सालों में हमेशा अन्याय किए हैं। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत और सुरक्षित करने का काम किया है। कहा कि पहले जिस क्षेत्र का सीएम होता था, उसी क्षेत्र का काम होता था, लेकिन भाजपा सरकार ने हरियाणा एक, हरियाणवी एक का नारा दिया और प्रदेश का विकास कराया।
ये भी पढ़ें: मंच पर योगी आदित्यनाथ थे मौजूद, CM धामी ने भरी हुंकार, बोले- अब कोई दंगा करेगा तो…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप