Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर का राहुल गांधी पर निशाना बोले- ‘देश की राजनीति को बाहर ले जाना…’

External Affairs Minister S Jaishankar

External Affairs Minister S Jaishankar

Share
Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने कई मुद्दो पर बात की और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निसाना साधा और कहा  उनकी(राहुल गांधी) की आदत है कि जब वो बाहर जाते हैं तो वे देश की आलोचना करते हैं, हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करते हैं। दुनिया देख रही है कि इस देश में चुनाव होते हैं और चुनाव में कभी एक पार्टी जीतती है, कभी दूसरी पार्टी। अगर देश में लोकतंत्र नहीं है तो ऐसा परिवर्तन तो नहीं आना चाहिए…हमें पता है कि 2024 के चुनाव का नतीजा तो वही होगा। विदेश मंत्री ने ये भी कहा ‘मुझे नहीं लगता कि देश की राजनीति को देश से बाहर ले जाना देश के हित में है’।

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जयशंकर से पूछा गया कि संसद भवन में लगे नक्शे पर नेपाल, भूटान और पाकिस्तान ने चिंता जताई है। इस पर उन्होंने कहा “संसद में लगी भित्ति अशोक सम्राज्य की सीमा को दर्शाता है। हमने उन्हे बता दिया है और वो समझ गए हैं। पाकिस्तान को छोड़ दीजिए, उनके पास समझने की शक्ति हीं है।”

ये भी पढ़े:“It’s Just Sick”: नैशविले स्कूल शूटिंग पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *