31 मई को चंपावत में उप-चुनाव को लेकर CM धामी ने तेज किया चुनाव प्रचार, 3 जून को नतीजे

उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव के लिए महज कुछ दिनों का वक्त और बाकी रह गया है। ऐसे में चंपावत का सियासी रण जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के योद्धाओं ने पूरा दमखम लगा दिया है। बता दें 31 मई को चंपावत उप-चुनाव होने जा रहा है। जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सभाएं और रैलियां तेज कर दी हैं। उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभाला हुआ है। सीएम धामी चंपावत की जनता का मन जीतने में जुटे हुए हैं। ऐसे में टनकपुर समेत कई जगहों पर उनकी सभाएं भी हौ रही है। राजनीतिक के साथ संवैधानिक जरूरत को पूरी करने के लिए भी सीएम धामी के लिए यह सीट जीतना जरूरी है।
मां शारदा के घाट पर की पूजा-अर्चना
बता दें पुष्कर सिंह धामी चंपावत में जगह–जगह सभाएं, रोड शो और रैलियां कर रहे हैं। वह जहां तक हो स्थानीय भाषा का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। चंपावत में बीजेपी ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को तैनात कर दिया है। गुरुवार को सबसे पहले सीएम धामी ने टनकपुर पहुंचे और मां शारदा के घाट पर पूजा-अर्चना की और वहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत भी किया। उन्होंने बताया कि वो बचपन से सैकड़ों बार टनकपुर शारदा घाट आ चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अक्सर ऐसा लगता है कि उन्हें लोगों के प्रेम और भावना के चलते माता पूर्णागिरि और माता शारदा ने सेवा करने के लिए यहां पर भेजा है। इसके साथ उन्होंने कहा टनकपुर शहर का चयन स्मार्ट सिटी में हो गया है।
यह भी पढ़ें: Panchayat 2 के उप प्रधान ने क्यों कहा- “मैं तो एक अच्छा एक्टर नहीं हूं”
बीजेपी ने चंपावत के सभी 151 बूथों पर कार्यकर्ता तैनात कर दिए है। बता दें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 40 बीजेपी नेता उप-चुनाव में सीएम धामी के लिए प्रचार कर रहे हैं। चंपावत सीट को यहां से विधायक कैलाश चंत्र गेहतोड़ी ने पुष्कर सिंह धामी के लिए खाली की है। अब देखना है 3 जून को चंपावत से क्या नतीजे आते हैं।