Advertisement

पंजाब में आर्थिक नुकसान से किसानों को CM अमरिंदर की लताड़, अनिल विज बोले- कैप्टन ने ही उकसाया

Share
Advertisement

होशियारपुर: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान संगठनों को फटकार लगाई है। कैप्टन ने कहा कि किसान संगठन केवल हमारे समर्थन की वजह से दिल्ली तक पहुंचे हैं। अगर उन्हें पंजाब में ही रोक दिया जाता तो वो न ही सिंघु बॉर्डर पहुंच पाते और न ही टिकरी बॉर्डर।

Advertisement

पंजाब सरकार करती रही है किसान आंदोलन का समर्थन

देशभर में किसान संगठन, ख़ासतौर से पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आने वाले किसान संगठन, पिछले करीब 10 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। पंजाब की कांग्रेस सरकार भी कृषि कानून के खिलाफ जारी आंदोलन को हवा देती रही है। साथ ही केंद्र में भाजपा सरकार को घेरती रही है, जिससे किसान संगठनों को बल मिलता रहा है।

आंदोलन के कारण आर्थिक नुकसान

लेकिन अब पंजाब के CM ने किसान संगठनों की खिंचाई की है। उन्होंने होशियारपुर में दावा किया कि किसान संगठनों की वजह से पंजाब को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान पहुंचा है। कैप्टन किसान संगठनों पर जमकर बरसे और कहा कि यदि वो किसानों को पंजाब में ही रोक देते तो दिल्ली तक पहुंच ही नहीं पाते।

अकेले पंजाब में 113 जगहों पर धरना

उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा और दिल्ली के अलावा अकेले पंजाब में ही किसान अलग-अलग 113 जगहों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कैप्टन ने आगे कहा कि राज्य को धरने के कारण व्यापक तौर पर आर्थिक नुकसान पहुंचा है।

राज्य में धरना हित में नहींं- कैप्टन

CM ने कहा कि पंजाब की जिस जमीन पर किसान धरना कर रहे हैं, वो उनकी है और ये धरना उनके हित में नहीं है। कृषि कानून में संशोधन लाने के लिए उन्हें केंद्र सरकार पर दबाव बनान चाहिए न कि अपने ही राज्य के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाना चाहिए।

खुद कैप्टन ने ही उकसाया- विज

वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कैप्टन के इस बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि किसानों को भड़काने का काम खुद अमरिंदर ने ही किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *