बिहार में सियासी रार, तेजस्वी बोले ‘चाचा’ हाईजैक, विजय सिन्हा ने दिया ये जवाब…

Politics in Bihar
Politics in Bihar: पटना में तेजस्वी यादव ने अमित शाह के इंडी गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया. वहीं उन्होंने कहा कि हमारे चाचा(नीतीश कुमार) को हाईजैक कर लिया गया. वहीं तेजस्वी के इस बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तीखा पलटवार किया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया.
पटना बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, इसका मतलब है कि भाजपा-NDA ने स्वीकार कर लिया है कि वे चुनाव हार रहे हैं. अमित शाह ने सही कहा क्योंकि हम सेवक हैं, वे लोग नेता हैं। वे तानाशाह नेता हैं. हम नागरिक हैं, सेवक हैं, इस बार देश की जनता चुनाव लड़ रही है और इन्हें धूल चटाएगी।
दरअसल पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से पूछा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर इंडी गठबंधन की सरकार आई तो ये हर साल पीएम बदलेंगे.
सारण में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, हमारे सीएम को हाईजैक कर लिया गया। हमारे चाचा जी पलट गए। लेकिन हमने हमेशा उनका सम्मान किया है और हम हमेशा करेंगे। वे पिता तुल्य हैं और हम आने वाले समय में भी उनका सम्मान करने का काम करेंगे।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के इस बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, चाचा(नीतीश कुमार) से ये लोग किस तरह चिपक कर बिहार की जनता को लूट रहे थे, सदन में चाचा ने बता दिया. ‘नेचर-सिग्नेचर’ नहीं बदलता, ये(RJD) लूटने में लगे रह गए. आने वाले दिनों में देखते जाइए क्या होता है।
वहीं पत्रकारों ने सम्राट से पूछा कि वो कह रहे हैं कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे तो इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, .पूरा देश जानता है कि उन्होंने सिर्फ दो ही वर्ग की चिंता की है और किसी की नहीं। वे सिर्फ अपने परिवार की चिंता करते हैं।
यह भी पढ़ें: Amethi: कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी- स्मृति ईरानी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप