कृषि प्रधान हरियाणा को इस बजट से होगा बड़ा लाभ : CM  नायब सिंह सैनी

CM Saini on Budget

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

Share

CM Saini on Budget : बजट 2024-25 को मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया. इस बजट पर हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने इस बजट को गरीबों, महिलाओं, किसानों व युवाओं की आशाओं और आकांक्षाओं को फलीभूत करने वाला बजट बताया. उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान हरियाणा को इससे बड़ा लाभ होगा.

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट गरीबों, महिलाओं, किसानों व युवाओं की आशाओं और आकांक्षाओं को फलीभूत करने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह आम बजट विकसित भारत के निर्माण में एक नया अध्याय लिखेगा.

कहा कि बजट में कृषि को अधिक लाभकारी बनाने, अर्थव्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करने, औद्योगिक विकास को नई गति देकर अधिकाधिक रोजगार सृजन का विजन है. बजट में फसलों की जलवायु के अनुकूल 32 कृषि और 109 बागवानी किस्मों के लिए कृषि अनुसंधान को बढ़ावा दिया गया है. इससे कृषि प्रधान हरियाणा को बड़ा लाभ होगा.

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के लिए एक करोड़ किसानों को मदद देने का प्रावधान स्वागत योग्य है. जल संरक्षण के साथ साथ कीटनाशकों पर निर्भरता न होने से उत्पादन लागत में भी कमी आएगी और आम जनता को शुद्ध भोजन मिलेगा. दलहनों व तिलहनों का उत्पादन बढ़ाने व इनके भण्डारण व विपणन को सुदृढ़ बनाने की घोषणा से हरियाणा में फसल विविधिकरण को अपना रहे किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा.

सीएम सैनी ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर पर इस बजट में विशेष बल,मुद्रा लोन को 10 लाख से 20 लाख करना छोटे उद्यमियों के लिए फायदेमंद साबित होगा. बजट में रोजगार से संबंधित 3 नई योजनाओं की घोषणा से देश में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे. गरीबों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के लिए शुरू की गई पी.एम. सूर्य घर योजना को बजट में विशेष बढ़ावा दिया गया है.हरियाणा के गरीब परिवारों के लिए यह अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी. यह बजट समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला बजट है.

यह भी पढ़ें :   NEET : सुप्रीम कोर्ट ने कहा… दोबारा नहीं होगी NEET परीक्षा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *