मिड डे मील की जगह ‘पीएम पोषण योजना’ का ऐलान

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री परिषद ने सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त प्राथमिक विधालयों में मिड डे मील की जगह ‘स्कूलों में पीएम पोषण योजना’ स्कीम की शुरूआत की है। इस योजना के तहत बच्चों को पकाया हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी कि मौजूदा वक्त में चल रही मिड डे मील योजना यानी दोपहर को भोजन दिए जाने की स्कीम का विलय इस योजना के तहत किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि आंगनवाड़ी में जाने वाले 1-5 वर्ष के बच्चों को ‘प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पोषण) योजना’ के तहत भोजन मुहैया कराया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, इस स्कीम के तहत स्थानीय पोषक तत्वों से बनाया भोजन दोपहर के खाने के वक्त दिया जाएगा।