Shravasti News: संदिग्ध हालत में पुलिस होमगार्ड की मौत, पत्थर से कूचकर हुई हत्या, पुल के नीचे पड़ा मिला शव
Shravasti News: श्रावस्ती जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में एक होमगार्ड की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।होमगार्ड को पत्थर या ईट से मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। वही स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही फॉरेनसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर लिया है।
संदिग्ध परिस्थिति में मिला होमगार्ड का शव
बता दें कि श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के कंजड़वा छोटी नहर पुल के नीचे मंगलवार सुबह होम गार्ड की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब होमगार्ड के शव की शिनाख्त कराई तो मृतक होमगार्ड की पहचान बुद्धि सागर शुक्ला निवासी रामपुर बनकट टड़वा महंथ के रूप में हुई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है की होमगार्ड बुद्धि सागर शुक्ला सोमवार को आर्यावर्त बैंक परसौरा ड्यूटी करने करने गया था।ड्यूटी कर के जब वह शाम को घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजन खोज बीन करने लगे लेकिन होमगार्ड का कही पता नहीं लगा। आज मंगलवार को सुबह जब इकौना के कंजड़वा छोटी नहर पुल के नीचे पत्थर से कुचला हुआ संदिग्ध परिस्थियो में होमगार्ड बुद्धि सागर शुक्ला का शव पाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर ASP प्रवीण कुमार यादव के साथ भारी संख्या में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्यवाही में जुट गई है। साथ ही फॉरेनसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर लिया है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार पाण्डेय, श्रावस्ती
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 12वीं लिस्ट, इन चेहरों पर लगाया दांव…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप