Police Action: तकरीबन बीस लाख रुपये कीमत की ब्राउन शुगर बरामद

Police Action on Smugglers
Police Action on Smugglers: भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 800 ग्राम ब्राउन के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। बाजार में इस ब्राउन शुगर की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये बताई गई है। मामले की जानकारी सीनियर एसपी आनंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
Police Action on Smugglers: गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
उन्होंने कहा कि सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की विशेष डीआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल के दालकोला इलाके से कुछ तस्कर ब्राउन शुगर की खेप लेकर आ रहे हैं। पुलिस की टीम ने इन आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया। एसएसपी ने बताया कि ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही कहा की गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज को भी खंगाला जा रहा है।
एसआईटी टीम का किया था गठन
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि उनके निर्देश पर सिटी एसपी की निगरानी एवं सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुजाहिदपुर पुलिस के सहयोग से एवं एसआईटी द्वारा प्राप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में दयानंद कुमार उर्फ दया और रोहित कुमार को पुलिस ने जांच के लिए रोका। जब उनकी तलाशी ली तो पुलिस ने उनके पास से 800 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बरामद की।
पूछताछ में हुआ एक और आरोपी का खुलासा
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान उन्होंने बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिकेज का भी पुलिस के सामने खुलासा किया। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर एक और युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अलीगंज निवासी वासुदेव उर्फ बासु, दूसरा अलीगंज के काली स्थान निवासी दयानंद एवं गुलाबीबाग निवासी रोहित कुमार उर्फ रोहित लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
रिपोर्टः ईशु राज, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: गाड़ी पर राजनीतिक पार्टी का बोर्ड लगाकर की जा रही थी शराब तस्करी
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar