Kaimur: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

Police Action in Kaimur

Police Action in Kaimur

Share

Police Action in Kaimur: कैमूर पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. अवैध हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 27 खोखा, तीन मोबाइल,  दो लेंथ मशीन,  दो आरी,  एक अर्धनिर्मित बैरल, एक खंती, एक घिरनी,  दो बटाली,  एक टांगी व 10 हेक्सा ब्लेड बरामद किए हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

उक्त मामले में प्रेसवार्ता करते हुए कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनहन थाना क्षेत्र के अमाढ़ी गांव में देसी पिस्टल बनाने का काम चल रहा है. इसके बाद निर्देशानुसार पुलिस की एक टीम गठित कर रात्रि में अमाढ़ी केशोनाथ राम पिता टेंगरी राम के मड़ई पर छापेमारी की गई। यहां से एक पिस्टल 27 पीस खोखे एवं हथियार निर्माण में प्रयुक्त की जाने वाले अन्य अवैध सामग्री बरामद की गई.

इन लोगों पर शामिल होने का आरोप

वही आरोपी केशोनाथ से ज्ञात हुआ की उसके पुत्र कुबेर राम, पिंटू राम, छोटे राम भी हथियार बनाने और बेचने के अवैध धन्धे में शामिल हैं. वहीं एक कारीगर निवासी पटना जिला, कादिरगंज थाना क्षेत्र के मनकी गांव निवासी जिसका नाम मुखलाल मिस्त्री भी इसमें शामिल है। इसको हथियार बनाने के एवज में एक पिस्टल पर 3 हजार एवं एक देशी राइफल पर 5 हजार मजदूरी देने पर तय किया था.

10 दिनों से चल रहा था हथियार बनाने का काम

फिलहाल पुलिस के अनुसंधान में यह मामला सामने आया है कि यह कार्य लगभग 10 दिनों से चल रहा था और कई हथियार भी बनाकर बेचे जा चुके हैं. इसको लेकर पुलिस आगे की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।

रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: नौ मार्च को पालीगंज के सामाजिक महासम्मेलन में आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह- के. लक्ष्मण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें