छठ पर्व को लेकर अलर्ट मोड में प्रशासन, घाटों का किया निरीक्षण
Inspection of Chhath Ghats: पूरे बिहार में छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। शासन-प्रशासन इस पर्व की तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता। सीएम से लेकर डिप्टी सीएम और प्रदेश के आला अधिकारी भी छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में किशनगंज और बांका के डीएम ने भी छठ घाटों का निरीक्षण किया।
Inspection of Chhath Ghats: नालंदा में डीएम ने आठ घाटों पर जांची व्यवस्थाएं
बिहार में 17 नवंबर से लोक आस्था पर्व छठ पूजा की शुरुआत हो रही है। नालंदा जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी छठघाट का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को मोरातालाब छठघाट समेत कई छठ घाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई समेत कई चीजों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
मंगराही तालाब छठ घाट पर ग्रामीण कर रहे श्रमदान
वहीं रहुईं प्रखंड के मंगराही तालाब छठघाट का अंबा पंचायत के ग्रामीण द्वारा श्रमदान से छठ घाट की साफ सफाई की जा रही है। इस छठघाट में अंबा पंचायत समेत आसपास के दर्जनों गांव के छठ व्रती अर्घ्य देने आती हैं। समाजसेवी अविनाश मुखिया ने कहा एक ओर शहरी क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सभी छठ घाटों की साफ सफाई सरकारी स्तर पर करवाने का काम हो रहा है। ग्रामीणों क्षेत्र के छठ घाट को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।
Inspection of Chhath Ghats: किशनगंज में डीएम ने किया घाटों का निरीक्षण
किशनगंज में डीएम तुषार सिंगला ने जिला मुख्यालय के खगड़ा, डे मार्केट व ऐतिहासिक ओद्रा घाट सहित विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान किशनगंज, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर जाकर जायजा लिया और छठ घाटों की साफ-सफाई से लेकर अन्य कई बिंदुओं पर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
Inspection of Chhath Ghats: एसडीओ सहित कई अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ एसडीओ लतीफुर रहमान, एसडीपीओ गौतम कुमार, किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, किशनगंज अंचल पदाधिकारी समीर कुमार, ठाकुर गंज सीओ ओमप्रकाश, बीडीओ सुमित कुमार, पौवाखाली थाना अध्यक्ष रंजन कुमार सहित अन्य अधिकारी व जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Inspection of Chhath Ghats: बांका में भी डीएम अंशुल ने लिया जायजा
बांका में डीएम अंशुल कुमार ने तारा मंदिर छठ घाट, चांदन नदी छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर परिषद के सभापति अनिल कुमार सिंह, एसडीएम अरुण कुमार सिंह, अमित कुमार रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Inspection of Chhath Ghats: तारा मंदिर, चांदन घाट पर सफाई के निर्देश
डीएम अंशुल कुमार सर्वप्रथम तारा मंदिर छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। साथ ही साथ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ख्याल रखने को कहा। तारा मंदिर छठ घाट का निरीक्षण करने के बाद डीएम चांदन नदी पहुंचे। डीएम ने चांदन नदी छठ घाट पर विशेष साफ-सफाई का कराने का निर्देश दिया।
रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार
रिपोर्टः इमामुद्दीन, संवाददाता, किशनगंज, बिहार
रिपोर्टः दीपक कुमार सिंह, संवाददाता, बांका, बिहार
ये भी पढ़ें: आरोपः दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को पीटा