PM Modi का कार्यकर्ताओं को संबोधन, ‘काशी में की गई थी मेरी मृत्यु की कामना’, ‘कुछ लोग काफी नीचे गिर गए’

Share

रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर रहे. इस दौरान पीएम ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के समय हमारी मृत्यु की कामना भी की गई थी.

PM ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

PM Modi ने बगैर नाम लिए विपक्ष को निशाने पर लिया और कहा कि कुछ लोग इतना नीचे तक गिर गए थे. उन्होंने कहा कि मृत्यु की कामना पर भी मुझे बहुत आनंद आया. पीएम ने काशी के लोगों से भावनात्मक लगाव प्रदर्शित करते हुए कहा कि मेरी मृत्यु तक न काशी मुझे छोड़ेगी न काशी के लोग. अगर भक्तों की सेवा करते चला जाऊं तो उससे बढ़िया क्या होगा.

BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए PM ने कहा कि ये जिंदा शहर बनारस है. परिवारवादी लोग इसे नहीं समझ सकते कि यहां से मुक्ति का मार्ग खुलता है. PM Modi ने कहा कि मरते दम तक काशी की सेवा करता रहूंगा. काशी विश्वनाथ धाम भी पहुंचे और पूरे विधि-विधान के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना किया.

अखिलेश यादव ने कसा था तंज

आपको बता दे कि, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के समय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तंज किया था. अखिलेश यादव ने तब कहा था कि अंतिम समय में लोगों को काशी में ही रहना चाहिए. PM Modi ने अखिलेश यादव की ओर से तब किए गए वार पर ही आज वाराणसी से पलटवार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *