देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ की PM मोदी ने की सराहना, बोले- कल भारत ने एक ही दिन में ढाई करोड़ से भी अधिक लोगों को वैक्सीन देने का बनाया रिकॉर्ड

Share

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेल्थकेयर वर्कर्स और कोविड वैक्सीन के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री भी संवाद सम्मेलन में शामिल है।  गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि हमने कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ को 100 प्रतिशत पूरा कर दिया है।

PM मोदी की मुख्य बातें

  • गोवा के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ये बहुत बड़ी बात है।
  • मुझे खुशी है कि इस पावन दिन से पहले गोवा के लोगों ने अपने हाथों पर ‘जीवन रक्षा सूत्र’ यानी वैक्सीन लगाने का काम पूरा कर लिया है
  • केंद्र सरकार ने भी हाल में विदेशी पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।
  • भारत आने वाले 5 लाख पर्यटकों को मुफ्त वीजा देने का फैसला किया गया है।
  • हर किसी ने इसमें बहुत सहयोग किया है। लोगों ने इसे सेवा से जोड़ा।
  • कल का दिन मेरे लिए बहुत खास बन गया है।
  • मेडिकल फील्ड के लोग, जो लोग पिछले दो साल से जुटे हुए हैं
  • अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना से लड़ने में देशवासियों की मदद कर रहे हैं।
  • जन्मदिन तो बहुत आए और बहुत गए पर मैं मन से हमेशा इन चीजों से अलिप्त रहा हूं, इन चीजों से मैं दूर रहा हूं
  • मैं देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, प्रशासन से जुड़े लोगों की भी सराहना करना चाहता हूं।
  • सामाजिक और भौगोलिक चुनौतियों से निपटने के लिए जिस प्रकार का समन्वय गोवा ने दिखाया है, वो सराहनीय
  • राज्य के दूर-सुदूर में बसे, केनाकोना सब डिविजन में भी बाकी राज्य की तरह ही तेज़ी से टीकाकरण होना इसका प्रमाण है।
  • आप सभी को श्री गणेश पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं। कल अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर बप्पा को विदाई देंगे।
  • गोवा के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है।
  • इसके लिए गोवा के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई
  • केंद्र सरकार ने भी हाल में विदेशी पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।
  • भारत आने वाले 5 लाख पर्यटकों को मुफ्त वीजा देने का फैसला किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *