PM Modi : पीएम मोदी का गुजरात दौरा, 8,000 करोड़ की देंगे सौगात

PM Modi : पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं, 8000 करोड़ की सौगात देंगे। इसके अलावा वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, वहींं प्रधानमंत्री मोदी ग्रीन हाइड्रोजन और ऊर्जा समाधानों पर भी चर्चा करेंगे। दरअसल पीएम तीन दिनों के दौरे पर हैं। वह री इन्वेस्ट 2024 का उद्घाटन भी करेंगे। इसमें कई देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से भी बात करेंगे।
वंदे भारत ट्रेनों की बात करें तो कोल्हापुर से पुणे, दुर्ग से विशाखापत्तनम, पुणे से हुबली, वाराणसी से दिल्ली, नागपुर से सिकंदराबाद है। इसके अलावा परियोजनाओं की बात करें तो पीवी परियोजना, मोरबी और राजकोट में 220 किलोवोल्ट सबस्टेशन, कच्छ में 35 मेगावाट की बीईएसएस सोलर, शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री री इन्वेस्ट 2024 का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में कई देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम की बात करें तो वह 10 : 30 बजे गुजरात के गांधीनगर में होंगे। इस दौरान पीएम मोदी री इनवेस्ट का उद्घाटन करेंगे। दोपहर के कार्यक्रम को देखें तो 1: 45 पर पीएम मोदी अहमदाबाद को मेट्रो रेल परियोजना की सौगात देंगे, वहीं पीएम मेट्रो की सवारी भी करेंगे। वह खंड -1 मेट्रो स्टेशन में बैठेंगे और गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन में उतरेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना के अंतर्गत 30 हजार घरों को मंजूरी देंगे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप