PM Modi : पीएम मोदी ओडिशा की जनता को देंगे बड़ी सौगात, कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
PM Modi : पीएम मोदी ओडिशा जाएंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें रेलवे परियोजना, राजमार्ग परियोजना शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी सुभद्रा योजना भी शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे, वहीं पीएम मोदी जनसभा को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने 12 जून को शपथ समारोह में भाग लिया था। इसके बाद यह पहली यात्रा है।
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी 10 50 पर बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। वह उन लाभार्थियों से बात करेंगे जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आते हैं। पीएम आवास सौपेंगे। दोपहर 12 बजे के कार्यक्रम की बात करें कि वह जनता मैदान जाएंगे। सुभद्रा योजना शुरू करेंगे। वह कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वह रेलवे परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जो 2871 की परियोजना होगी। इसके बाद दोपहर दो बजे वह दिल्ली के लिए निकलेंगे
सुरक्षा के इंतजाम
इसके अलावा, प्रधानमंत्री राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जो 1000 करोड़ रुपये की होगी। आपको बता दें कि पीएम मोदी ओडिशा जा रहे हैं। ऐसे में ओडिशा की जनता को बड़ी सौगात देंगे। राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। 3000 पुलिस की तैनाती की गई है। जहां से पीएम का काफिला गुजरेगा। उन जगहों पर बैरिकेट लगाए गए हैं। वहीं कई बड़े अधिकारी भी तैनात होंगे।
ये भी पढ़ें : आगरा की युवती लखनऊ में हुई हैवानियत का शिकार, लखनऊ पुलिस ने की FIR
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप