दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी केजरीवाल खेल रहे फ्री-कार्ड, बोले- हमारी सरकार आने पर सबको मिलेगा मुफ्त इलाज

चंडीगढ़। पंजाब में आगामी चुनावों को देखते हुए वहाँ राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सभी पार्टियां अपने-अपने तरीकों से पंजाब की जनता से लुभावने वादे कर रहीं हैं और इसी के चलते आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिनों के लिए पंजाब दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने मिशन पंजाब को आगे बढ़ाते हुए लुधियाना में प्रेस कांफ्रेंस की और वहाँ के लोगों को भी दिल्ली की तर्ज़ पर ही कई मुफ्त सेवाएं देने का ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि-
- मुफ्त और अच्छे इलाज के साथ सारी दवाइयां और सभी टेस्ट मुफ्त किए जाएंगे।
- प्रत्येक व्यक्ति को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा, जिसमें इलाज से संबंधित सारे टेस्ट आदि की सारी जानकारियां दर्ज़ होंगी।
- 16000 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। ये मोहल्ला क्लीनिक हर गांव में स्थापित किए जाएंगे।
- सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था ठीक कराई जाएगी और बड़े स्तर पर नए अस्पताल खोले जाएंगे।
- रोड एक्सीडेंट होने पर उस व्यक्ति का पूरा इलाज सरकार करवाएगी।
हर शहर में प्रेस क्लब बनाने का किया वादा
उन्होंने कहा कि ‘पंजाब में सरकारी हॉस्पिटल में ढ़ंग का इलाज नहीं है और प्राइवेट अस्पतालों में लूट होती है। दिल्ली में 7 साल पहले जब हमने सरकार शुरू की थी तो वहाँ भी हाल काफी बुरा था। उन्होंने पंजाब के हर शहर में प्रेस क्लब बनाने की गारंटी भी दी।’