PM Modi: पीएम मोदी ने किया काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा, हाथी पर बैठकर की सफारी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर अरुणाचल प्रदेश और असम पहुंचे। तेजपुर में असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने उनकी अगवानी की। पीएम मोदी यहां से काजीरंगा नेशनल उद्यान पहुंचे।इस दौरान पूरे रास्ते पर प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। शुक्रवार को काजीरंगा में रात्रि विश्राम करने के बाद अगली सुबह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी व जीप सफारी का आनंद लिया।
वे देश के दूसरे प्रधानमंत्री हैं, जो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा कर रहे हैं। इसे लेकर स्थानीय लोगों और अधिकारियों में खासी उत्साह देखी जा रही है। तैयारियां जोरों पर जारी हैं।
PM Modi ईटानगर में 20 से अधिक परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
वे शनिवार को ईटानगर आएंगे और 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी सामरिक रूप से महत्वपूर्ण, बहुप्रतीक्षित और दुनिया के सबसे ऊंचाई (13000 फीट) पर बनी सबसे लंबी सुरंग (सेला पास) देश को समर्पित करेंगे। यह डबल लेन वाली यह ऑल वेदर टनल अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगा। एलएसी तक पहुंचने वाली यह एक मात्र रास्ता है।
असम को देंगे करोड़ों का सौगत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 768 करोड़ रुपए की लागत से डिगबोई रिफाइनरी के 0.65 मिलियन मीट्रिक टन से 1 मीलियन मीट्रिक टन तक विस्तार का गुवाहाटी में आईओसीएल के बेथकुची टर्मिनल का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 510 करोड़ रुपए की लागत से गुवाहाटी रिफाइनरी के 1 मिलियन मीट्रिक टन से 1.2 मिलियन मीट्रिक टन तक विस्तार की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बरौनी से गुवाहाटी तक 3.992 करोड़ रुपए की लगत वाली पाइपलाइन परियजोना का उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़ें:-Elvish Yadav Maxtern Fight Video: Elvish Yadav को बड़ा झटका, सागर ठाकुर की पिटाई के बाद FIR दर्ज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”