‘बस इधर उधर की फालतू बातें कर रहे..’ CM केजरीवाल का गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को लेकर संसद में सरगर्मी तेज हो गई है। आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली सेवा बिल लोकसभा में पेश किया गया। इसको लेकर सदन में बहस चल रही है। जहां एक तरफ बिल पर आम आदमी पार्टी और INDIA गठबंधन केंद्र सरकार का विरोध कर रहा है और बिल को वापस लेने की मांग कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी गुरुवार (3 अगस्त) को केंद्र के अध्यादेश पर सदन में बयान दिया। शाह के बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।
सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
सीएम केजरीवाल ने गृह मंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ये बिल दिल्लीवालों को गुलाम बनाने वाला है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि आज लोक सभा में अमित शाह जी को दिल्ली वालों के अधिकार छीनने वाले बिल पर बोलते सुना। बिल का समर्थन करने के लिये उनके पास एक भी वाजिब तर्क नहीं है। बस इधर उधर की फ़ालतू बातें कर रहे थे। वो भी जानते हैं वो ग़लत कर रहे हैं। सीएम ने आगे लिखा ये बिल दिल्ली के लोगों को ग़ुलाम बनाने वाला बिल है। उन्हें बेबस और लाचार बनाने वाला बिल है। INDIA ऐसा कभी नहीं होने देगा।
अध्यादेश पर शाह का बयान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए विधेयक को पटल पर रखा। उन्होंने कहा, संविधान में ऐसे प्रावधान हैं जो केंद्र को दिल्ली के लिए कानून बनाने की अनुमति देते हैं। विपक्ष ने बिल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ बताया लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बिल सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ नहीं है।
ये भी पढ़ें: Delhi: AAP ने दिल्ली में बनाई ट्रांसजेंडर विंग, पार्षद बॉबी किन्नर को सौंपी जिम्मेदारी