UP : विधानसभा में CM योगी की टू टूक… ‘…अगर वो करेंगे तो भुगतेंगे’

CM Yogi
CM Yogi on Rape Case : अयोध्या में नाबालिग से रेप के मामले में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में दो टूक बयान दिया है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने कहा कि आरोपी फैजाबाद सांसद के साथ उठता बैठता था. इस मामले को हल्के में लिया गया. यह हल्के में लिया जाने वाला मामला नहीं है. सपा ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.
उन्होंने विधानसभा में कहा कि आरोपी समाजवादी पार्टी से संबंधित है. उसने एक अतिपिछड़ी जाति की बच्ची के साथ गलत काम किया. वो सपा सांसद के साथ घूम रहा था. सपा ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. बता दें कि इस रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईन खान और उनके नौकर राजू खान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पर भी मामले को दबाने के आरोप लगे थे. वहीं अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए जानकारी न होने की बात कही थी. अब सीएम योगी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने कहा कि आपको बुलडोजर से डर लगता है लेकिन ये निर्दोष के लिए नहीं है. ये अपराधियों के लिए है जो प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं, जो प्रदेश के व्यापारी और बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते हैं, जो प्रदेश के अंदर अराजकता पैदा करके सामान्य लोगों का जीना हराम करते हैं, मेरा दायित्व बनता है… मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, कतई नहीं. मैं यहां इस बात के लिए आया हूं कि अगर वो करेंगे तो भुगतेंगे. इसीलिए मैं यहां पर आया हूं. ये लड़ाई सामान्य लड़ाई नहीं है. ये प्रतिष्ठा की लड़ाई भी नहीं है. मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो अपने मठ में मिल जाती. कोई आवश्यकता नहीं है मुझे.’
वहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पीडिता की गोपनीयता बनाए रखने पर भी जोर दिया.
घटना अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र की है. मामले का एक आरोपी समाजवादी पार्टी का भदरसा नगर अध्यक्ष है. बताया गया कि जब पीड़िता खेत में काम कर लौट रही थी तभी एक बेकरी में काम करने वाले राजू ने उससे कहा कि बेकरी मालिक मोईन खान उसे बुला रहा है. आरोप है कि जब नाबालिग पीड़ित वहां पहुंची तो मोईन ने उससे रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बनाया. इसके बाद राजू ने भी उसके साथ गलत काम किया.
आरोपियों ने नाबालिग को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए मुंह बंद रखने को कहा और जान से मारने की धमकी दी. आरोपी मोईन भदरसा में सपा नगर अध्यक्ष है. घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के गर्भवती होने की बाद सामने आई. आरोप है कि पुलिस में जब पीड़ित परिवार ने शिकायत की तो पुलिस ने मोईन का बचाव किया और कहा कि सिर्फ राजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाएं. किसी तरह ये बाद निषाद पार्टी और हिंदू संगठनों तक पहुंची. इसके बाद वीएचपी, बजरंगदल और निषाद पार्टी ने मुकदमा दर्ज करवाया. बताया गया कि पीड़िता के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें : Haryana : WI-FI नेटवर्क शेयर करने से किया मना तो पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप