PM Modi: यूक्रेन, पोलैंड से भारत लौटे PM मोदी, कीव में जेलेंस्की की मुलाकात

PM Modi: यूक्रेन, पोलैंड से भारत लौटे PM मोदी, कीव में जेलेस्की की मुलाकात
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने दो देशों पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा पूरी करने के बाद भारत लौट चुके हैं, पीएम मोदी आज सुबह दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे. दो दिवसीय पोलैंड दौरे के बाद पीएम मोदी ने शुक्रवार को युक्रेन दौरे पर पहुंचे. इसके बाद पीएम वहां से रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने युक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने रूस के साथ जारी युद्ध को समाप्त करने में व्यक्तिगत रूप से योगदान देने का आश्वासन दिया था.
पीएम ने यूक्रेन सरकार का जताया आभार
वहीं बैठकों में भाग लेने के बाद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यूक्रेन की मेरी यात्रा ऐतिहासिक रही। मैं भारत-यूक्रेन मित्रता को और गहरा करने के उद्देश्य से इस महान देश में आया हूं। राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मेरी सार्थक बातचीत हुई। भारत का दृढ़ विश्वास है कि शांति हमेशा बनी रहनी चाहिए। मैं यूक्रेन की सरकार और लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।’
पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत की. उन्होंने यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के समाधान निकालने के लिए एक-दूसरे से बातचीत की जरूरत पर बल दिया. पीएम मोदी ने कहा था कि भारत, शांति के हर प्रयास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है. बता दें कि रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर हमला किया था. उस समय से अब तक दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप