‘जल संचय जन भागीदारी’ कार्यक्रम में बोले PM मोदी… ‘भारत ही है जो इन चुनौतियों का समाधान खोज सकता है’

PM Modi on water harvesting
Share

PM Modi on water harvesting : शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सूरत में आयोजित ‘जल संचय जन भागीदारी’ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागीदारी की. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में जल संचयन के लिए सामूहिक भागीदारी को अहम बताया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा उन्होंने इससे पहले गुजरात को कभी इतने ज्यादा क्षेत्रफल में एक साथ बारिश और बाढ़ से जूझते हुए नहीं देखा. वहीं उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों का नजरिया जल संचयन के लिए काफी दूरदर्शी रहा है. भारत को जल संकट के समाधान में सबसे आगे खड़ा होना ही होगा.

‘इस बार गुजरात में बहुत बड़ा संकट आया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘जल संचय जन भागीदारी’ योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “पिछले दिनों देश के हर कोने में जो वर्षा का तांडव हुआ, देश का शायद ही कोई इलाका होगा जिसको इस मुसीबत से संकट को झेलना न पड़ा हो। मैं कई वर्षों तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहा लेकिन एक साथ इतनी तहसीलों में, इतनी तेज बारिश मैंने न कभी सुनी और न कभी देखी थी। लेकिन इस बार गुजरात में बहुत बड़ा संकट आया। सारी व्यवस्थाओं की ताकत धरी थी कि प्रकृति के इस प्रकोप के सामने हम टिक पाएं। गुजरात के लोगों का अपना एक स्वाभाव है, देशवासियों का स्वाभाव और सामर्थ है कि संकट की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर हर कोई हर किसी की मदद करता है। आज भी देश के कई भाग ऐसे हैं जो भयंकर परिस्थितियों के कारण परेशानियों से गुजर रहे हैं।”

‘ये एक प्रयास भी और पुण्य भी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जलसंचय, ये केवल एक योजना नहीं है। ये एक प्रयास भी है और यूं कहें तो ये एक पुण्य भी है। इसमें उदारता भी है और उत्तरदायित्व भी है। आने वाली पीढियां जब हमारा आकलन करेंगी तो पानी के प्रति हमारा रवैया शायद उनका पहला पैरामीटर होगा। ये केवल संसाधनों का प्रश्न नहीं है। ये प्रश्न जीवन का है, ये प्रश्न मानवता के भविष्य का है.

‘भारत में दुनिया के कुल ताजे पानी का केवल 4% ही’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज जब पर्यावरण और जल संरक्षण की बात आती है तो कई सच्चाईयों का हमेशा ध्यान रखना है। भारत में दुनिया के कुल ताजे पानी का केवल 4% ही है… कितनी ही विशाल नदियां भारत में हैं लेकिन हमारे एक बड़े भू-भाग को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। कई जगहों पर पानी का स्तर लगातार गिर रहा है। जलवायु परिवर्तन इस संकट को और गहरा रहा है। इस सबके बावजूद ये भारत ही है जो अपने साथ-साथ पूरे विश्व के लिए इन चुनौतियों का समाधान खोज सकता है.

उन्होंने कहा हम उस संस्कृति के लोग हैं जहां जल को ईश्वर का रूप कहा गया है, नदियों को देवी माना गया है, सरोवरों, कुंडों को देवालय का दर्जा मिला है. ये रिश्ता हजारों वर्षों का है। हजारों वर्ष पहले भी हमारे पूर्वजों को जल और जल-संरक्षण का महत्व पता था. जिस राष्ट्र का चिंतन इतना दूरदर्शी और व्यापक रहा हो, जल संकट त्रासदी का हल खोजने के लिए उसे दुनिया में सबसे आगे खड़ा होना ही होगा।

‘दो-ढाई दशक पहले सौराष्ट्र के क्या हालात थे हमें याद है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,  आज का ये कार्यक्रम गुजरात की उस धरती पर प्रारंभ हो रहा है जहां जन-जन तक पानी पहुंचाने और बचाने की दिशा में कई सफल प्रयोग हुए हैं। दो-ढाई दशक पहले सौराष्ट्र के क्या हालात थे हमें याद है, उत्तर गुजरात की क्या दशा थी हमें पता है। सरकारों में जल-संचयन को लेकर जिस विजन की आवश्यकता होती है, पहले के समय में उसकी भी कमी थी। तभी मेरा संकल्प था कि मैं दुनिया को बताकर रहूंगा कि जल-संकट का भी समाधान हो सकता है. जहां पानी की अधिकता थी वहां से पानी जल संकट वाले इलाकों में पहुंचाया गया। विपक्ष के लोग तब हमारा मजाक उड़ाते थे कि पानी के जो पाइप बिछाए जा रहे हैं उसमें से हवा निकलेगी… गुजरात की सफलता, गुजरात के मेरे अनुभव मुझे ये भरोसा दिलाते हैं कि हम देश को जल-संकट से निजात दिला सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Akhilesh Yadav : ‘सभी प्रमुख पदों पर…’, अपर्णा यादव की नाराजगी के दावों के बीच बोले अखिलेश यादव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें