मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं : PM मोदी
PM Modi on Temple attack in Canada : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा की है. साथ ही उन्होंने राजनयिकों को धमकाने पर भी आपत्ति जताई है. पीएम ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक्स पोस्ट किया.
हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी भयावह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा की ऐसी घटनाएं भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर पाएंगी। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।”
कहा हुई थी घटना
बता दें कि कनाडा में ब्रैम्पटन, ओंटारियो में हिंदू सभा मंदिर में हमला किया गया था. इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की हम निंदा करते हैं.
हिंसा में लिप्त लोगों पर मुकदमे की मांग
उन्होंने कनाडा सरकार से मांग की कि पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए. उन्होंने हिंसा में लिप्त लोगों पर मुकदमे की मांग की. उन्होंने कहा हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को समान रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे वाणिज्य दूतावास अधिकारियों की एक्सेस को धमकी, उत्पीड़न और हिंसा से नहीं रोका जाएगा.
यह भी पढ़ें : पंजाब के 4 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीख बदली : सिबिन सी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप