यहां की सरकार को जो पैसा भेजता हूं, वो… PM मोदी ने ममता सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बंगाल दौरे पर पहुंचे। उन्होने मालदा जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। 2019 के लोकसभा चुनाव में मालदा उत्तर सीट से भाजपा के टिकट पर खगेन मुर्मू ने जीत हासिल की थी, जबकि मालदा दक्षिण सीट पार्टी मामूली अंतर से हार गई थी। इन दोनों सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है।
PM इससे पहले बंगाल में पहले व दूसरे चरण के लिए कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, बालुरघाट और रायगंज में जनसभा कर चुके हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। अब तक की जो खबरें आ रही है, सुबह से ही लोग उत्साह और उमंग के साथ लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं। जो लोग मतदान के लिए उत्साह से निकल पड़े हैं, मैं उनका बहुत बहुत अभिनंदन करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था, जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था। लेकिन, पहले लेफ्ट वालों ने और फिर TMC वालों ने बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई, बंगाल के सम्मान को चूर-चूर कर दिया, विकास पर रोक लगा दी। बंगाल के 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 8 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे गए हैं। लेकिन TMC सरकार को देखिए, वो आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती। उन्होने कहा कि मैं केंद्र से बंगाल के विकास के लिए, यहां की सरकार को जो पैसा भेजता हूं, वो TMC के नेता, मंत्री और तोलाबाज मिलकर खा जाते हैं।
TMC और कांग्रेस आपस में लड़ने का करते हैं दिखावा
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि TMC और कांग्रेस यहां आपस में लड़ने का दिखावा जरूर करती है लेकिन इनका आचार, व्यवहार बिलकुल एक जैसा है। इन दोनों को एक चीज़ जो जोड़कर रखती है वह तुष्टीकरण है, TMC और कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि ये सत्ता में हुए तो CAA रद्द कर देंगे, CAA नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का कानून है, TMC लगातार झूठ फैला रही है।
यह भी पढ़ें: EVM पर सवाल उठाने वालों को बड़ा झटका, VVPAT से हर वोट सत्यापन की मांग को SC ने किया खारिज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप