PM Modi Jabalpur Visit: पीएम मोदी आज जबलपुर में करेंगे रोड शो, सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त 

PM Modi

PM Modi

Share

PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। इस कड़ी में अपनी पार्टी के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक राज्य में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। आज रविवार को पीएम मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक कर भाजपा के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। पीएम रविवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर निर्वाचन क्षेत्र में रोड के जरिए लोगों से मुखातिब होंगे, पीएम मोदी का रोड शो करीब एक किमी से अधिक लंबा होगा।और इसके बाद नौ अप्रैल को बालाघाट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 

1 किमी लंबा रोड शो करेंगे पीएम मोदी 

PM Modi रविवार को जबलपुर शाम 6 बजे पहुंचेंगे, इसके बाद उनका रोड शो कटंगा से शुरू होगा और छोटी लाइन तक चलेगा, इसकी दूरी करीब 1 किलोमीटर है। इस दौरान एक आदिवासी ग्रुप पारंपरिक नृत्य भी करेंगे। भाजपा का दावा है कि इस रोड शो में 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। पीएम मोदी के रोड शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा नेता कई दिन से तैयारियों में लगे हुए हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने लोगों को घर-घर जाकर निमंत्रण के पीले चावल दिए हैं।  इसके बाद पीएम मोदी मंगलवार को बालाघाट में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पीएम मोदी की मध्य प्रदेश की पहली यात्रा कर रहे हैं।

वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी

PM Modi के रोड शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एकदम कड़ी है। पीएम मोदी का काफिला एसपीजी के 26 फीट के सुरक्षा घेरे में चलेगा। रोड शो के रूट पर दोपहर बाद से ही वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सुरक्षा में तीन हजार से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। एक एडीजी, दो आईजी, तीन डीआईजी और 10 एसपी की भी ड्यूटी लगाई गई है। रोड शो के रूट पर सड़क के दोनों तरफ टू लेयर बेरिकेड्स बनाए गए हैं। जिसके अचानक कोई काफिले में ना आ जाए।

छतों पर कमांडो रहेंगे तैनात

PM Modi के रोड शो से पांच घंटे पहले ही कटंगा से छोटी लाइन के रूट की इमारतों की छतों पर कमांडो तैनात होंगे, जो हर गतिविध पर पैनी नजर रखेंगे। पीएम मोदी शाम करीब छह बजे डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से विशेष सुरक्षा के बीच कार्यक्रम स्थल तक कार से पहुंचेंगे। बिना पास के कोई भी व्यक्ति पीएम मोदी या फिर कार के पास नहीं पहुंच सकेगा। इसके अलावा डुमना एयरपोर्ट को नो फ्लाई जोन घोषित किया है। रोड शो के 15 किमी की परिधि में बैलून और ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी है। इस इलाकों को रेड जोन भी घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें:- MI vs DC: मुंबई इंडियंस के प्लेइंग 11 में इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई एंट्री, दिल्ली के गेंदबाजों की आएगी शामत 

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप