Advertisement

Delhi: यह भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा और विकसित भारत के प्रण की जीत- PM मोदी

PM Modi in BJP Headquarter New Delhi

PM Modi in BJP Headquarter New Delhi

Share
Advertisement

PM Modi in BJP Headquarter New Delhi: नई दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने अपना संबोधन भारत माता की जय और जय जगन्नाथ से शुरू किया. उन्होंने कहा, आपका यह स्नेह, आपका यह प्यार… इस आशीर्वाद के लिए मैं सभी देश वासियों का ऋणी हूं. आज बड़ा मंगल है. इस पावन दिन NDA की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है. हम सभी जनता जनार्दन के बहुत आभारी हैं. देश वासियों ने भाजपा पर, एनडीए पर पूर्ण विश्वास जताया है. आज की यह विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है.

Advertisement

उन्होंने कहा, यह भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है.यह विकसित भारत के प्रण की जीत है. यह सबका साथ, सबका विकास के मंत्र की जीत है. यह 140 करोड़ भारतीयों की जीत है. उन्होंने कहा, मैं आज देश के चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करूंगा. आयोग ने दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव इतनी कुशलता के साथ संपन्न कराया. करीब सौ करोड़ मतदाता, ग्यारह लाख पोलिंग स्टेशन, डेढ़ करोड़ मतदान कर्मियों ने अपने दायित्व को इतनी गर्मी में बखूबी निभाया. हमारे सुरक्षा कर्मियों ने अपने कर्तव्य भाव का शानदार परिचय दिया.

पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन वाले मिलकर भी इतनी सीटें नहीं जीत पाए. जितनी अकेले भाजपा ने जीती हैं. पीएम ने अपने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी गर्मी में भी आपके द्वारा बहाया गया पसीना मुझे काम करने की प्रेरणा देता है. 

उन्होंने कहा, चुनाव के इस पूरे सिस्टम और प्रक्रिया की क्रेडिबिलिटी पर हर भारतीय को गर्व है. मैं देश वासियों को कहूंगा. मैं इन्फ्लूएंसर्स को कहूंगा, ओपिनियन मेकर को कहूंगा कि भारतीय लोकतंत्र में यह चुनावी प्रक्रिया की ताकत है. यह अपने आप में गौरव का विषय है. जो लोग दुनिया में अपनी बात पहुंचा सकते हैं. उनके आग्रह करूंगा कि हमें भारत के लोकतंत्र के सामर्थ्य को बताना चाहिए.

वहीं जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव में रिकार्ड वोटिंग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है. दुनिया भर में भारत को बदनाम करने वाली ताकतों को आयना दिखाया है. मैं देश के मतदाता और जनता को विजय के इस पावन पर्व पर आदरपूर्वक नमन करता हूं. सभी उम्मीदवारों का अभिनंदन करता हूं.

PM Modi ने कहा, चुनाव के इस जनादेश के कई पहलू हैं, 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार आई है। राज्यों में जहां भी विधानसभा चुनाव हुए वहां NDA को भव्य विजय मिली है. चाहे अरुणाचल प्रदेश हो, ओडिशा हो, आंध्र प्रदेश हो या फिर सिक्किम, इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है.

उन्होंने कहा, भाजपा ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है और लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह पहली बार होगा जब महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर भाजपा का मुख्यमंत्री होगा। भाजपा ने केरल में भी एक सीट जीती है, हमारे केरल के कार्यकर्ताओं ने बहुत बलिदान दिए हैं। कई पीढ़ियों से वे संघर्ष करते रहे और पीढ़ियों से जिस पल का इंतज़ार किया वह आज आ गया है।

PM मोदी ने कहा, 2019 में इसी प्रयास पर विश्वास व्यक्त करते हुए देश ने दोबारा प्रचंड जनादेश दिया। इसके बाद NDA का दूसरा कार्यकाल विकास और विरासत की गारंटी बन गया। 2024 में इसी गारंटी के साथ हम जन-जन का आशीर्वाद लेने देश के कोने-कोने में गए। आज तीसरी बार जो आशीर्वाद NDA को मिला है, मैं उसके सामने विनय भाव से नतमस्तक हूं। 10 वर्ष पहले देश ने बदलाव के लिए हमें जनादेश दिया था। वो समय था, जब देश निराशा की गर्त में डूब चुका था। हमें Fragile Five जैसे शब्दों से नवाजा जाता था, हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी रहती थीं, देश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गई थी। तब देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था। हम सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया, काम किया।

उन्होंने कहा, आज का यह पल, निजी तौर पर मेरे लिए भी भावुक करने वाला पल है। मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव था, लेकिन सच मानिए देश की कोटि-कोटि माताओं-बहनों-बेटियों ने मां की कमी मुझे खलने नहीं दी। मैं पूरे देश में जहां-जहां भी गया माताओं-बहनों-बेटियों ने अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद दिया। अगर आप (देशवासी) 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा, आप दो कदम चलेंगे तो मोदी चार कदम चलेगा। हम भारतीय मिलकर चलेंगे, देश को आगे बढ़ाएंगे।6 दशक बाद, देश के मतदाताओं ने एक नया इतिहास रचा है, 6 दशक बाद किसी गठबंधन को, NDA को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है। जनता-जनार्दन के साथ विश्वास का ये अटूट रिश्ता लोकतंत्र की बहुत बड़ी शक्ति है। आपका आशीर्वाद, नए उत्साह, नए उमंग के साथ काम करने की हमारी ऊर्जा है।

यह भी पढ़ें: लगातार तीसरी जीत से स्पष्ट… जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ मोदी जी पर- अमित शाह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *