Womens World Cup: खिताब जीतने से 2 कदम दूर टीम इंडिया

Image Source- Google
Womens T20 World Cup: महिला टी-20 विश्व कप अपने अंतिम पड़ाव पर है। ग्रूप-ए से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रिका तो वही ग्रूप- बी से इंडिया और इंग्लैंड जैसी टीमें सेमिफाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है। सोमवार को भारत ने ऑयरलैंड को डकवर्थ लुईस नीयम से 5 रनों से हराकर, लगातार तीसरे बार सेमिफाइनल में जगह बनाई है।
टीम इंडिया इससे पहले साल 2018, 2020 और अब 2023 में सेमिफाइनल में पहुंच चुकी है। हरमनप्रित (Harmanpreet) की अगुवाई वाली भारत अब अपना अगला मैच गुरूवार 23 फरवरी को ग्रुप-ए की नंबर- 1 टीम ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। बात करें ग्रुप- ए कि तो ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में 4 जीत के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद है। कंगारु टीम ने अब तक विश्व कप में कोई भी मैच नही हारा है।
वही मंगलवार को मेजबान साउथ अफ्रिका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है।नजर डाले ग्रुप- बी पर तो इंग्लैंड ने अपने चारों मैच जीतकर टॉप पोजिशन बरकरार रखा है। वही 3 जीत के साथ टीम इंडिया दुसरे नंबर पर मौजूद है।
23 फरवरी को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है ग्रुप- ए की टॉप टीम ऑस्ट्रेलिया की भिडंत ग्रुप- बी की दुसरे नंबर की टीम इंडिया से होगी। वही 24 फरवरी को ग्रुप- ए की दूसरे नंबर की टीम साउथ अफ्रिका का मैच ग्रुप- बी की अव्वल टीम इंग्लैंड से होगा।
सेमिफाइनल जीतने के बाद टीम सीधे फाइनल खेलेगी
सेमिफाइनल जीतने के बाद टीम सिधे फाइनल में पहुंचेगी जो 26 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जाएगा।भारत विश्व कप जीतने से केवल 2 कदम दूर है, साल 2020 में टीम इंडिया रनरअप रह चुकि है। लेकिन अब भारत का मैच विश्व की सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा, अब देखना ये होगा कौन किस पर भारी पड़ता है।
ये भी पढ़े: IPL 2023: धोनी और रोहित में कौन है ज्यादा अमीर, जानें