विदेश दौरे से अंतर्गत आज सिंगापुर पहुंचेंगे PM मोदी, आखिर क्यों अहम है यह दौरा, जानिए…

PM Modi Foreign Tour

PM Modi

Share

PM Modi Foreign Tour : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने तीन दिवसीय विदेश दौरे पर हैं. इस दौरे के अंतर्गत वह अभी ब्रुनेई में हैं और इसके बाद वह सिंगापुर के लिए रवाना होंगे. अपने ब्रुनेई दौर में आज पीएम मोदी सुल्तान हाजी हसनल बोल्कैया से मुलाकात करेंगे और दोपहर में उनके साथ लंच भी करेंगे. इस दौरान द्विपक्षीय वार्ता के बाद वह सिंगापुर के लिए रवाना होगें.

कई एमओयू साइन होंगे

प्रधानमंत्री के सिंगापुर दौरे में कई एमओयू साइन होंगे. बता दें कि अगले साल भारत और सिंगापुर के राजनायिक संबंधों के 60 साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इसमें दोनों देशों के बीच ग्रीन हाइड्रोजन, सेमीकंडक्टर और खाद्य सुरक्षा जैसे मुद्दों पर एमओयू साइन हो सकते हैं.

छह साल बाद सिंगापुर का दौरा

बता दें कि पीएम मोदी छह साल बाद सिंगापुर का दौरा कर रहे हैं. पीएम इस दौरे में सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा एक्ट ईस्ट पॉलिसी के लिहाज से महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी सिंगापुर की नई सरकार के प्रधानमंत्री लारेंस वॉन्ग से मुलाकात करेंगे.

बिजनेस कंपनियों को सीईओ से भी मुलाकात

बात अगर आसियान देशों की करें तो सिंगापुर भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. पीएम मोदी अपने इस दौरे में बिजनेस लीडर्स और कई बड़ी बिजनेस कंपनियों को सीईओ से भी मुलाकात करेंगे. उम्मीद है कि इस दौरान साउथ चाइना सी और म्यांमर जैसे मुद्दों पर भी वार्ता हो सकती है. बात अगर सभी देशों की करें तो उस लिहाज से भी सिंगापुर और भारत के रिश्ते अहम हैं. सिंगापुर भारत का छठा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है.

एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर भी होगी बात

वहीं अगर बात एक्ट ईस्ट पॉलिसी की करें तो यह भारत के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. इसका उद्देश्य हिंद महासागर में बढ़ रही समुद्री क्षमता का मुकाबला करना तो है ही साथ ही साउथ चाइना सी और हिंद महासागर में रणनीतिक साझेदारी का निर्माण भी इस पॉलिसी का प्रमुख उद्देश्य है.

यह भी पढ़ें : नदी में नहाते हुए खींच रहे थे सेल्फी, पैर फिसला और हो गई अनहोनी…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *