नदी में नहाते हुए खींच रहे थे सेल्फी, पैर फिसला और हो गई अनहोनी…
Death due to Drowning : धौलपुर जिले के कौलारी थाना इलाके में पार्वती नदी में सखवारा रपट पर नहाने गए 6 दोस्तों में से 2 गहरे पानी में चले गए। इस हादसे में एक दोस्त की जान चली गई वहीं दूसरे की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि हादसा स्नान करने के दौरान सेल्फी लेते समय हुआ. उनका पैर अचानक फिसल गया और वो गहरे पानी में चले गए.
नदी में नहाने गए थे छह दोस्त, एक की मौत
जानकारी के अनुसार कौलारी थाना क्षेत्र के कौलारी कस्बा निवासी 6 दोस्त पार्वती नदी की सखवारा रपट पर नहाने गए थे। जहां नदी में नहाते और सेल्फी लेते समय उनमें से 2 दोस्त गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जिस पर अन्य दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया। सूचना मिलते ही कौलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह, एएसआई सत्यप्रकाश शर्मा और मनियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने एसडीआरएफ टीम और सिविल डिफेंस की टीम को तुरंत मौके पर बुलाया। टीम ने नदी में तलाश करते हुए 1 घंटे बाद डूबे 2 दोस्तों में से दिलीप(35) पुत्र गजाधर को बाहर निकाला। जिसने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
दूसरे युवक की तलाश जारी
वहीं नदी में डूबे दूसरे युवक योगेश (32) पुत्र शिव सिंह का काफी तलाश करने के बाद भी अभी तक पता नहीं चल सका है। नदी में डूबे युवक योगेश के छोटे भाई ने बताया कि ये सभी दोस्त बाबू महाराज की कांवड़ भरने जा रहे थे। सभी पार्वती नदी सखवारा रपट पर नहाने गए, जहां उसके दोस्त बता रहे हैं कि सेल्फी लेते समय ये नदी में डूब गए। उन्होंने बताया कि इनके साथी मनीष, उदयभान सिंह, अजय सिंह, कृष्ण कुमार सही सलामत हैं। ये सभी नदी में नहाने साथ साथ आए थे। घटना के बाद मौके पर सैंकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं मृतक युवक दिलीप के परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्टः राकेश कुमार गोस्वामी, संवाददाता, धौलपुर, राजस्थान
यह भी पढ़ें : सपने में देखी गंगा, गीता या गाय… जानिए क्या है इसका मतलब…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप